क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान: इमरान खान ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को भेजा करतारपुर कॉरिडोर के लिए इनवाइट

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की तरफ से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर की ओपनिंग में आने का न्‍यौता भेजा गया है। पाक विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है। पाक विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि मनमोहन सिंह को पाक पीएम इमरान खान की ओर से नौ नवंबर को होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए औपचारिक तौर पर इनवाइट भेजा गया है। कुछ ही दिन पहले पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से इस बात का ऐलान किया गया था कि उन्‍होंने ओपनिंग सेरेमनी में मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने का फैसला किया है।

imran-mamohan-singh.jpg

अमरिंदर ने भी भेजा मनमोहन को इनवाइट

करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री इमरान खान तय समय पर करेंगे। भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर नौ नवंबर को खोल दिया जाएगा। हालांकि मनमोहन सिंह के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि उन्‍हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही माना जा रहा है कि पूर्व पीएम सिंह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वहीं, पंजाब की अम‍रिंदर सिंह सरकार की ओर से कहा गया है कि मनमोहन सिंह नौ नवंबर को करतारपुर साहिब जाने वाले पहले सिख जत्थे में शामिल होंगे। इसका मतलब है कि मनमोहन सिंह पाकिस्तान के करतारपुर गुरुद्वारा जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को इस जत्थे में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है। करतारपुर साहिब गलियारा भारत के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के नरोवाल में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से जोड़ता है।

550वीं जयंती के मौके पर करतारपुर

पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताया था कि गुरु नानक की 550वीं जयंती से तीन दिन पहले 9 नवंबर को इसे खोल दिया जाएगा। परियोजना निदेशक आतिफ माजिद ने लाहौर से लगभग 125 किलोमीटर दूर नरोवाल में प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर का दौरा करने वाले पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा थ्‍था कि कॉरिडोर पर 86 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और ये अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। माजिद ने बताया कि हर दिन भारत से आने वाले 5,000 सिख तीर्थयात्रियों के लिए 76 आव्रजन काउंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनकी संख्या में आगे बढ़ोतरी की जाएगी क्योंकि तीर्थयात्रियों की संख्या 10,000 पहुंचने की उम्मीद है।

Comments
English summary
Pakistan PM Imran Khan invites Manmohan Singh for Kartarpur Corridor opening.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X