क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

500, 1000 रुपए के नोट बंद, अब 100 रुपए के नकली नोट भेजेगा पाक!

भारत सरकार ने 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने के बाद अब पाकिस्‍तान ने देश में 100 रुपए के नकली नोटों को भेजने की कर ली है पूरी तैयारी।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सरकार के 1,000 और 500 रुपए के नकली नोट को बंद करने के फैसले के बाद पाकिस्‍तान में मौजूद एक पूरे नेटवर्क को तगड़ी चोट लगी है। लेकिन अब यह नेटवर्क फिर से भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को बिगाड़ने के लिए तैयार हो चुका है और इस बार उसके पास एक नया प्‍लान भी रेडी है।

100-rupees-notes-pakistan

पढ़ें-12 तरीके जिनसे काले धन को तेजी से बनाया जा रहा सफेदपढ़ें-12 तरीके जिनसे काले धन को तेजी से बनाया जा रहा सफेद

बाजार में आने वाले हैं नकली नोट

भारत में आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच करने के लिए बनाई गई राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का कहना है कि अब नोट बंदी के बाद सुरक्षा पर खतरा नए सिरे से बढ़ गया है।

अब पाकिस्‍तान में जाली नोटों का बनाने वाला नेटवर्क भारतीय बाजार में 100 रुपए के नकली नोटों को भेजने की तैयारी कर चुका है। आने वाले कुछ दिनों में इन नोटों को भारत के बाजारों में भेजा जाने वाला है।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्‍तान के पास 500 और 1,000 रुपए के नोटों के लिए उपकरण, प्रिटिंग मशीन और पेपर अब विमुद्रीकरण के बाद बिल्‍कुल बेकार हो चुके हैं।

पाकिस्‍तान के पास अब भी 100 रुपए का नकली नोट तैयार करने के लिए पूरा सिस्‍टम है। हालांकि इन नोटों की वैल्‍यू काफी कम होगी लेकिन फिर भी इनमें देश की अर्थव्‍यवस्‍था को चौपट करने की ताकत है।

पढ़ें-चीन ने पीएम मोदी के नोटबंदी को बताया महंगा मजाकपढ़ें-चीन ने पीएम मोदी के नोटबंदी को बताया महंगा मजाक

हाई क्‍वालिटी नकली नोट होंगे प्रिंट

एनआईए के पास फेक इंडियन करेंसी नोट यानी एफआईसीएस से जुड़े हुए आतंकवाद के केसेज की जांच का जिम्‍मा है और एनआईए ने अपनी जांच में कहा है कि पाक आज भी हाई क्‍वालिटी के नकली नोटों को प्रिंट कर सकता है।

आज भी पाक 1,000, 500 और 100 रुपए के नकली हाई क्‍वालिटी के नोटों को प्रिंट करके भारत में भेज सकता है।

अब जबकि 500 रुपए और 1,000 रुपए के पुराने नोट बंद हो चुके हैं तो पाक ने 100 रुपए के नोटों को प्रिंट करने की तैयारी कर ली है।

इन नोटों में कोई भी नया सिक्‍योरिटी फीचर नहीं है और न ही इनकी डिजाइन बदली गई है। एनआईए को अंदेशा है पाक भारी मात्रा में इन नोटों को तैयार करके भारत भेज सकता है।

पढ़ें-भारत को निशाना बनाते हुए पाक ने कहां रखे परमाणु हथियारपढ़ें-भारत को निशाना बनाते हुए पाक ने कहां रखे परमाणु हथियार

कमी का फायदा उठाएगा पाक

अब यह खतरा इस समय और बढ़ चुका है क्‍योंकि सरकार के ऐलान के बाद पुराने नोट बंद हो चुके हैं और बाजार में 100 रुपए की कमी है।

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक इस तरह के माहौल में 100 रुपए के नकली नोटों को भारतीय बाजार में भेजा जा सकता है।

एजेंसियों के मुताबिक नोट बंदी से पहले भी पाक के निशाने पर 100 रुपए का नोट आ चुका है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से इस वर्ष अगस्‍त में जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि 100 रुपए के नोट का चलन चलन में मौजूद कुल नोटों का 17.5 प्रतिशत है।

पढ़ें-पाकिस्‍तान में छपते थे जाली नोट अब कैसे लगी चपतपढ़ें-पाकिस्‍तान में छपते थे जाली नोट अब कैसे लगी चपत

100 रुपए के कितने नकली नोट

रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि 100 रुपए के जाली नोटों के बारे में पिछले दो वर्षों में जो जानकारी आई है वह पिछले कई वर्षों की तुलना में कहीं ज्‍यादा है।

आरबीआई ने वर्ष 2014-2015 में 100 रुपए के 1,81,799 जाली नोटों को चलन में मौजूद 15,026,000,000 नोटों से अलग किया था।

100 रुपए के नकली नोटों की यह संख्‍या बढ़कर वर्ष 2015-2016 में बढ़कर 2,21,447 हो गई थी । जबकि 100 रुपए के कुल 15,778,000,000 नोट चलन में थे।

एनआईए के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक पाक में जो एजेंसिया एफआईसीएन से डील कर रही हैं वह 100 रुपए क नोट बनाने से पीछे नहीं हटेंगी। इस नोट से भले ही ज्‍यादा खतरा न हो लेकिन फिर भी यह सुरक्षा को एक चुनौती है।

Comments
English summary
NIA has said that Pakistan now ready to smuggle fake rupees 100 notes in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X