क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान के मंत्री बोले, 400 सरकारी विभागों को किया जाएगा बंद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में लगातार बेरोजगारी को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार पर हमलवार हैं। लेकिन यह हाल सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान का भी है। पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को देश के युवाओं से कहा है कि वह नौकरी के लिए सरकार का मुंह ना देखें। फवाद चौधरी ने यह बयान डीन्स इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूशन के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए दिया है।

fawad chaudhry

सरकार रोजगार नहीं दे सकती
फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान सरकार देश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि वह 400 सरकारी विभागों को बंद करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को यह बताना जरूरी है कि सरकार लोगों को नौकरी नहीं दे सकती है। अगर हम लोग सरकारी नौकरी की ओर से देखेंगे तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था का ढांचा बिखर जाएगा। चौधरी ने कहा कि यह 1970 की मानसिकता है कि सरकार लोगों को नौकरी मुहैया कराएगी।

हर किसी को सरकारी नहीं मिल सकती
चौधरी ने कहा कि 1970 की मानसिकता बदल चुकी है, अब प्राइवेट सेक्टर ने सरकारी नौकरी की जगह ले ली है। अब प्राइवेट सेक्टर लोगों को रोजगार मूहैया करा रहे हैं। अब सरकार नहीं बल्कि प्राइवेट सेक्टर लोगों को रोजगार दे रहे हैं। सरकार इस तरह का माहौल लोगों को देती है जिससे कि रोजगार का सृजन हो। चौधरी ने कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर किसी को सरकारी नौकरी ही मिले। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इस्लाम ने लोगों से वादा किया था कि वह एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाएगी।

बयान पर दी सफाई
फवाद चौधरी ने जिस तरह से यह बयान दिया है, उसके बाद पाकिस्तान में उनके बयान को लेकर विवाद हो रहा है और लोग उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि जिस तरह से फवाद चौधरी के बयान पर विवाद बढ़ा उसके बाद चौधरी ने ट्विटर पर लिखा कि मैं इस तरह की हेडलाइन देखकर चकित हूं, मेरे बयान को गलत तरीके से लोगों के सामने पेश किया गया और उसे सुर्खियां बनाया गयाा। चौधरी ने कहा कि मैंने कहा था कि सरकार नहीं बल्कि प्राइवेट सेक्टर रोजगार मुहैया कराता है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि हर कोई सरकारी नौकरी की अपेक्षा करे।

इसे भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले CJI ने रद्द की अपनी सभी विदेश यात्राइसे भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले CJI ने रद्द की अपनी सभी विदेश यात्रा

Comments
English summary
Pakistan Minister says 400 government department will be closed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X