क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर में जो चल रहा है उससे डरा हुआ है पाकिस्तान? - नज़रिया

इस बात का अंदाज़ा आप इससे लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में नेताओं के अलावा सैन्य अधिकारी भी होते हैं. इस बैठक के बाद बयान जारी हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि भारत के आक्रामक रवैये से क्षेत्र में संकट पैदा हो सकता है.

 

By हारून रशीद
Google Oneindia News
श्रीनगर में सुरक्षाकर्मी
AFP
श्रीनगर में सुरक्षाकर्मी

भारत प्रशासित कश्मीर में जारी तनाव से पाकिस्तान सरकार काफ़ी परेशान दिखाई दे रही है.

इस बात का अंदाज़ा आप इससे लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में नेताओं के अलावा सैन्य अधिकारी भी होते हैं. इस बैठक के बाद बयान जारी हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि भारत के आक्रामक रवैये से क्षेत्र में संकट पैदा हो सकता है.

उन्होंने कहा, "कश्मीर के शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण समाधान से ही दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा का रास्ता गुज़रता है."

भारत प्रशासित कश्मीर में क्या हो रहा है पाकिस्तानी मीडिया में ऐसा कुछ नहीं बताया जा रहा है. बस इतनी सूचना आ रही है कि भारत प्रशासित कश्मीर में सेना भेजी जा रही है और पर्यटकों और छात्रों को निकलने के कहा जा रहा है.

इसे लेकर क़यास लगाया जा रहा है कि किसी हमले या आक्रामक क़दम की तैयारी हो रही है. इसे लेकर पाकिस्तानी सरकार को काफ़ी चिंता है.

भारतीय सेना
Getty Images
भारतीय सेना

आम लोग क्या कर रहे हैं

कश्मीर की हालिया स्थिति के मद्देनज़र पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि मौजूदा समय में जंग नहीं होनी चाहिए.

चर्चा हो रही है कि अभी काफ़ी मुश्किल हालात हैं और पाकिस्तान के अंदर आर्थिक संकट चल रहा है. ऐसे में अगर भारत इस वक़्त जंग या आक्रामक क़दम उठाता है तो पाकिस्तान का सूरत-ए-हाल भी ख़राब हो सकता है और पूरा क्षेत्र अशांत हो सकता है.

पाकिस्तान के अस्थिर होने से अफ़ग़ानिस्तान पर भी असर होगा. चूंकि चीन के साथ उसके रिश्ते हैं और वह प्रभावित होंगे. इसके साथ ही ईरान के साथ सीमा पर हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं. ऐसे में यह किसी के लिए बेहतर नहीं होगा.

लोग कह रहे हैं कि जो जंग का माहौल बन रहा है, यह नहीं बनना चाहिए.

कश्मीर
BBC
कश्मीर

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में क्या है हाल

पाकिस्तानी सेना ने अपने किसी क़दम के बारे में जानकारी नहीं दी है. मगर जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और नियंत्रण रेखा के नज़दीक कुछ मूवमेंट हुई है.

भारत प्रशासित कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों के आने के बाद यहां भी सुरक्षा बल भेजे गए हैं हालांकि संख्या पता नहीं चल पाई है.

टैंक और भारी मशीनरी भेजे जाने की भी ख़बरें हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो आए हैं.

हाल ही में पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि यहां भारतीय सेना ने अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए क्लस्टर बमों का इस्तेमाल किया है.

प्रशासन की ओर से लोगों को हिदायत दी गई है कि वे आसपास पड़ी कोई भी संदिग्ध चीज़ न उठाएं क्योंकि वह विस्फोटक हो सकती है.

इसके अलावा यहां के ग्रामीण इलाक़ों में लोगों को जो हथियार मिले हुए हैं, उनके लाइसेंसों को रिन्यू करवाना पड़ता है और फ़ीस जमा करवानी पड़ती है.

मगर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के राष्ट्रपति ने इन नियमों पर छूट दे दी है. लगता है कि ताज़ा हलचल के बाद हालात से निपटने के लिहाज़ से ही ये क़दम उठाए गए हैं.

(बीबीसी संवाददाता आदर्श राठौर से बातचीत पर आधारित.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Pakistan is scared of what is going on in Kashmir? - perspective
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X