क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय वायु सेना में राफेल के शामिल होने से घबराया पाकिस्‍तान, जानें Google पर ढूढ रहा क्‍या जानकारी

भारतीय वायु सेना में राफेल के शामिल होने से घबराया पाकिस्‍तान, जानें Google पर ढूढ रहा क्‍या जानकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत की सरजमीं पर फाइटर जेट राफेल के लैंडिंग करते ही हर भारतीय खुशी से झूम उठा। भारतीय वायुसेना में चार लड़ाकू विमान राफेल के शामिल होने से हमारी सेना की ताकत और कई गुना बढ़ गई। भारत में राफेल की लैडिंग गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी।

rafel
भारत के मित्र देशों ने जहां भारत की सैन्‍य ताकत बढ़ने पर खुशी मनाई वहीं दुश्‍मन पड़ोसी देश पाकिस्‍तान को जोर का झटका लगा। आलम ये था कि फ्रांस और यूएई होता हुए भारत के अंबाला में पहुंचे फाइटर जेट राफेल के लैंडिग करते ही पाकिस्‍तान इतना घबरा गया कि राफेल के बारे में जानने के लिए वहां हलचल मच गई गूगल सर्च में ये ट्रेंड करने लगा। आइए जानते हैं कि आखिर पाकिस्तान में राफेल को लेकर गूगल पर क्या-क्या सर्च किया?

पाकिस्‍तानियों में मच गई खलबली, गूगल पर ट्रेंड कर रहा राफेल

पाकिस्‍तानियों में मच गई खलबली, गूगल पर ट्रेंड कर रहा राफेल

फ्रेंच फाइटर जेट राफेल की लैंडिंग बुधवार को हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्‍टेशन पर लैंड करते ही पाकिस्‍तानियों में खलबली मच गई जिसकी हलचल गूगल पर साफ दिखाई दी। पाकिस्तान में राफेल के बारे में जानने के लिए ऐसी होड़ मच गई और गूगल सर्च में यह ट्रेंड करने लगा। पाकिस्‍तानी राफेल के बारे में सर्च करना शुरु कर दिए। 29 जुलाई की सुबह 10 बजे से ही पाकिस्तान में राफेल ट्रेंड करने लगा। शाम तक यह गूगल सर्च टॉप ट्रेंड में आ गया।पाकिस्‍तान के सिंध, ब्लूचिस्तान, खैबर पख्तूनवा, समेत पूरे पाकिस्तान में राफेल को लेकर हलचल मच गई।

जानिए पाकिस्‍तानियों ने राफेल के बारे में क्या किया सर्च

जानिए पाकिस्‍तानियों ने राफेल के बारे में क्या किया सर्च

पाकिस्तान में कोई राफेल की कीमत जानने के लिए तो कोई दुनिया का सबसे अच्छा फाइटर जेट सर्च करने में जुटा था। कुछ पाकिस्तानी अंबाला खोज रहे थे। गूगल ट्रेंड के मुताबिक पाकिस्तान में बुधावार को rafale aircraft price, world best fighter jet, what is raale और ambala सर्च किया जा रहा था। पाकिस्तानी न केवल राफेल के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे थे बल्कि भारतीय वायुसेना के बारे में भी वो जानना चाहते थे। वहीं कुछ लोगों ने फाइटर एयरक्राफ्ट F-16 और राफेल में कौन बेहतर है, इसको जानने के लिए f-16 vs rafale सर्च कर रहे थे और यह सर्च गुरुवार को भी जारी है। अभी भी गिलगित-बाल्टिस्तान, बलूचिस्तान, इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र, सिंध और पंजाब में राफेल ट्रेड कर रहा है।

 राफेल से दहशत में आया पाकिस्‍तान, विश्‍व समुदाय में लगाई ये गुहार

राफेल से दहशत में आया पाकिस्‍तान, विश्‍व समुदाय में लगाई ये गुहार

भारतीय वायुसेना में 5 राफेल के जुड़ने की खबर से पाकिस्तान सरकार को भारत को लेकर दहशत बढ़ गई। आलम ये था कि पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि भारत अपनी वास्‍तविक रक्षा जरूरतों से ज्‍यादा हथियार जमा कर रहा है। यहां तक कि पाकिस्‍तान ने विश्‍व समुदाय से गुहार लगाई है कि वह भारत को हथियार जमा करने से रोके। पाकिस्‍तान ने कहा कि इससे दक्षिण एशिया में हथियारों की होड़ शुरू हो सकती है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत लगातार अपने परमाणु हथियारों की संख्‍या और गुणवत्‍ता दोनों को ही बढ़ा रहा है। पाकिस्‍तानी ने कहा क‍ि यह परेशान करने वाला है कि भारत लगातार अपनी जरूरत से ज्‍यादा सैन्‍य क्षमता इकट्ठा कर रहा है। भारत अब दूसरा सबसे बड़ा हथियारों का आयातक देश बन गया है। यह दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है।

अत्‍याधुनिक मिसाइलों और घातक बमों से लैस सबसे खतरनाक फाइटर जेट है राफेल

अत्‍याधुनिक मिसाइलों और घातक बमों से लैस सबसे खतरनाक फाइटर जेट है राफेल

बता दें फ्रांस से अत्‍याधुनिक मिसाइलों और घातक बमों से लैस सबसे खतरनाक फाइटर जेट राफेल की ये पहली खेप है। फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस से 5 राफेल फाइटर विमानों का पहला बैच रवाना होकर बुधवार को अंबाला एयरबेस पर लैंड किया भारत की हवाई ताकत को कई गुना बढ़ाने वाले राफेल को भारतीय वायुसेना के ही जांबाज पायलट उड़ाकर भारत लाए।

इन एयरफोर्स के शूरवीरों पर थी राफेल को भारत लाने की जिम्‍मेदारी

इन एयरफोर्स के शूरवीरों पर थी राफेल को भारत लाने की जिम्‍मेदारी

पांच राफेल को सुरक्षित भारत के जमीं पर उतारने की जिम्मेदारी एयरफोर्स के शूरवीरों पर थी, जिसकी कमान ग्रुप कैप्‍टन हरकीरत सिंह संभाल रहे थे। ग्रुप कैप्‍टन हरकीरत एक शौर्य चक्र विजेता हैं। उनके साथ इस टीम में एयरफोर्स ने शूरवीरों को भेजा था। जिसमें विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी, हिलाल अहमद राथर, एयर कमांडर मनीष सिंह और रोहित कटारिया भी शामिल हैं।

जानिए कौन हैं IAF के जाबांज हीरो, जो राफेल को भारत लेकर आए, गर्व कर रहा पूरा देशजानिए कौन हैं IAF के जाबांज हीरो, जो राफेल को भारत लेकर आए, गर्व कर रहा पूरा देश

<strong>सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में सुशांत के कुक ने दिया ये दिया ये बड़ा बयान</strong>सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में सुशांत के कुक ने दिया ये दिया ये बड़ा बयान

Comments
English summary
Pakistan is scared of Rafale joining Indian Air Force, know what information is looking for on Google
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X