क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फाइटर जेट की आवाज सुन नींद से उठे पाकिस्तानी, कहा- हमें लगा जंग छिड़ चुकी है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीते दिनों कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से देश में और भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। दूसरी ओर रह रह कर जंग की खबर भी चौंका रही है। पाकिस्तान में भी खौफ का माहौल है, जंग को लेकर वहां लोगों का डर इस कदर है कि फाइटर जेट की आवाज ने मानों उन्हें रूह तक हिला दिया हो। इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब गुरुवार सुबह को पाकिस्तान के सियालकोट बॉर्डर पर पाक एयर फोर्स के 2 जेट विमान गश्त के लिए उड़े।

'सुबह जो पहली आवाज सुनी तो लगा जंग छिड़ी है'

'सुबह जो पहली आवाज सुनी तो लगा जंग छिड़ी है'

गुरुवार सुबह को पाकिस्तान के सियालकोट बॉर्डर पर पाक एयर फोर्स के 2 जेट विमान गश्त के लिए उड़े। इसकी आवाज से उठे लोगों को लगा जंग छिड़ चुकी है। जब तक सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जनता ने इसके बारे में लिखना शुरू कर दिया था। एक पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशिर जैदी ने लिखा- शकरगढ़ वर्किंग बाउंड्री पर हमारे प्लेन्स ने साउंड बैरियर तोड़ा है...तेज धमाके की आवाज आई। इसपर मोहम्मद याह्या खान नाम के ट्विटर अकॉउंट से जवाब आया- मुझे लगा शकरगढ़ से जंग छिड़ चुकी है।

लोगों के सनसनीखेज ट्वीट से फैली अफवाह

लोगों के सनसनीखेज ट्वीट से फैली अफवाह

एक एक कर सोशल मीडिया पर मानों सारा पाकिस्तान ही जंग की बातें करने लगा। @UBK86 नाम के अकॉउंट से ट्वीट आया- 'सियालकोट में क्या हुआ है...किस तरह का धमाका था ये...जल्द बताएं।' ऐसे में जिसे इस बात अंदाजा भी नहीं था उसने मान लिया कि जंग सुबह से छिड़ चुकी है। वहीं @hurairah_wazir नाम के ट्विटर से ये तक कह दिया गया कि सियालकोट में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय फायटर जेट को गिरा दिया।

अफवाह में भारतीय भी नहीं रहे पीछे

अफवाह में भारतीय भी नहीं रहे पीछे

अब जब अफवाह उड़ी तो सीमा के इस पार भी कहानियां गढ़ी जाने लगीं। @jaihind100 नाम के एक ट्विटर अकॉउंट से लिखा गया- 'भारत ने पाकिस्तान के शकरगढ़ और सियालकोट सेक्टर में 15 मिनट के भीतर दो बम गिराए हैं। संघर्ष में पाकिस्तानी एयर फोर्स'। हालांकि ऐसे अफवाह भरे ट्वीट के बीच कुछ लोगों ने जवाब में साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं हुए है झूठी सनसनी फैलाना बंद करो।

पुलवामा हमले के बाद बार-बार जंग की मांग

पुलवामा हमले के बाद बार-बार जंग की मांग

पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले और उनकी शहादत से गुस्साए लोगों का एक बड़ा समूह सचमुच जंग चाहता है। पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नफरतभरे ट्वीट हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये हमला पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किया गया था। वहीं दूसरी और इस हमले के बाद कश्मीर में भी सेना की तैनाती बढ़ा दी गई।गौरतलब है कि इस फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे जिसके बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है।

अगले दिन मारा गया था हमले के मास्टर माइंड

अगले दिन मारा गया था हमले के मास्टर माइंड

पुलवामा में 40 जवानों की शहादत के पांचवें दिन सुरक्षाबलों ने इस हमले के मास्टरमाइंड कामरान उर्फ गाज़ी राशिद को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने पिंगलिना इलाके में 11 घंटे से ज्यादा चली मुठभेड़ में गाजी समेत दो आतंकियों को मार-गिराने में कामयाबी पाई। गाजी उर्फ कामरान जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के टॉप कमांडर और IED के जरिए धमाके करने का एक्सपर्ट था।

Comments
English summary
pakistan is now badly in fear, people say- the first sound in the morning made us feel that war has begun
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X