क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने ही लोगों को ठग रहा है पाकिस्तान, फ्लाइट्स वसूल रहीं हैं 3 गुना किराया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में करोड़ों लोग परेशान हैं। अब दुनिया में अलग-अलग देशों में रह रहे नागरिक संकट के समय में अपने देश वापस लौटने की कोशिश कर रहे हैं। भारत यूरोप, अमेरिका और खाड़ी देशों में फंसे लोगों को वापस ला रहा है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अपने नागरिकों को वापस ला रहा है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट के भीतर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री तीन गुना किराया वसूलने की शिकायत कर रहे हैं। पैसे लेने के बाद एयरलाइंस की ओर दी जा रही दिक्कतों लेकर लोग नाराज हैं।

'अपने ही नागरिकों को ठगते हैं सीना तान के'

'अपने ही नागरिकों को ठगते हैं सीना तान के'

आईपीएएस ऑफिसर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने भी वायरल हो रहे वीडियो को ट्वीट किया है। काबरा ने वीडियो के साथ लिखा है- 'अपने ही नागरिकों को ठगते हैं सीना तान के, क्या कहने आतंकी मुल्क #Pakistan के... । यह पिछले महीने यानी अप्रैल में कराची-टोरंटो की फ्लाइट का वीडियो है। एक यात्री स्टाफ से कह रहा है, 'आप लोगों के मुताबिक कोरोना वायरस बाहर है, फ्लाइट के अंदर नहीं। अगर मुझे कुछ होता है तो मैं आप पर केस कर दूंगा।' एक महिला स्टाफ से कहती है, 'सभी एयरलाइन्स ने अपनी सीटें निकाल दी हैं लेकिन आपने नहीं।'

नागरिकों से तीन गुना किराया वसूल रही हैं पाकिस्तान की फ्लाइट्स

वीडियो में एक यात्री कहते हुए दिख रहा है कि हमसे तीन गुना किराया वसूला गया। 1400, 1500, 1800 डॉलर के टिकट का हमसे 3 हजार डॉलर वसूल रहे हैं वनवे का। 3 हजार डॉलर का मतलब भारतीय रुपये में सवा दो लाख और पाकिस्तानी रुपये में पौने 5 लाख हुए। इसी से समझा जा सकता है कि किस तरह संकट काल में भी पाकिस्तान मदद के नाम पर अपने ही लोगों से मनमाना किराया वसूल रहा है।

भारत वापस ला रहा है अपने लोगों को

भारत वापस ला रहा है अपने लोगों को

वहीं दूसरी ओर भारत 'वंदे भारत' मिशन के तहत अमेरिका, ब्रिटेन या बाकी देशों से अपने नागरिकों को साधारण किराए या उससे भी कम खर्च पर वापस ला रहा है। मिसाल के तौर पर अमेरिका से आने वालों से एक लाख रुपये, ब्रिटेन से आने वालों से 50 हजार रुपये और खाड़ी से आने वाले भारतीयों से करीब 15 हजार रुपये बतौर किराया लिए जा रहे हैं।

Recommended Video

Coronavirus: Pakistan में परिस्थिति बेकाबू, इस महिला Doctor से सुनिए हालात | वनइंडिया हिंदी

कोरोना वायरस: सुप्रीम कोर्ट में चीन के खिलाफ दायर की गई PIL, हर्जाने में मांगे 600 अरब डॉलरकोरोना वायरस: सुप्रीम कोर्ट में चीन के खिलाफ दायर की गई PIL, हर्जाने में मांगे 600 अरब डॉलर

Comments
English summary
Pakistan is cheating its own people, flights are charging 3 times the air fare during coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X