क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत द्वारा सैनिकों को मार गिराने के दावे को पाक ने ठुकराया कहा- बारूदी सुरंग फटने से मरे सिपाही

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारतीय सेना द्वारा रावलकोट के रुख काकरी सेक्टर में पाकिस्तान के 3 सैनिकों को मार गिराने के मामले में पाकिस्‍तान का बयान आया है। पीटीवी न्‍यूज के मुताबिक पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने इनकार किया है कि सैनिकों की मौत भारतीय सेना द्वारा किए गए गोलीबारी में हुई है। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री के मुताबिक सैनिकों की मौत बारूदी सुरंगों के फटने से हुई है। साथ ही पाक विदेश विभाग ने इस मामले में भारत के उपउच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब भी किया है। आपको बता दें कि भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके तीन सैनिकों को मार गिराया था।

भारत द्वारा सैनिकों को मार गिराने के दावे को पाक ने ठुकराया कहा- बारूदी सुरंग फटने से मरे सिपाही

खुफिया सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि भारतीय सैनिकों ने एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के रावलकोट में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस बड़ी कार्रवाई में तीन पाक सैनिक ढेर कर दिए गए, जबकि एक सैनिक घायल हुआ है। पाक ने भी दूसरे तरीके से ही सही भारतीय सेना की इस कार्रवाई को स्वीकार कर लिया है।

पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने जारी किया प्रेस रिलीज

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि भारत ने 25 दिसंबर सीजफायर का उल्लंघन किया और इसी मसले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल पाकिस्तान में भारत के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त को तलब किया। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि डॉक्टर फैसल ने राखचिकरी सेक्टर में इस सीजफायर उल्लंघन की आलोचना की, जिसमें पाकिस्तानी सेना के तीन जवान मारे गए और एक जवान घायल हो गया। PAK विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारतीय दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया कि भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा को पार किया गया था।

Comments
English summary
Pakistan Foreign Office summons Indian Deputy High Commissioner JP Singh over death of 3 Pakistani soldiers & injury to one, denies incursion by Indian Army & firing, says death was due to landmines, reports Pakistan's national broadcaster PTV News.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X