क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुखारी की हत्या पर पाकिस्तान ने उनके एक 'Tweet' को ठहराया जिम्मेदार, उमर अब्दुल्ला ने लिया आड़े हाथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में राइजिंग कश्मीर के एडिटर-इन-चीफ शुजात बुखारी की मौत पर पाकिस्तान ने राजनीति शुरू कर दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जर्नलिस्ट बुखारी की हत्या का लिंक यूएन के कश्मीर रिपोर्ट पर उनके ट्वीट से जोड़ा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर पर यूएन की रिपोर्ट के बाद बुखारी ने ट्वीट किया था, उसके कुछ बाद ही उनकी हत्या कर दी गई। संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर अपनी पहली रिपोर्ट गुरुवार को जारी कर अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग की थी। भारत ने यूएन की रिपोर्ट को 'भ्रामक, पक्षपातपूर्ण और पूर्वाग्रह से प्रेरित' बताकर खारिज कर दिया।

बुखारी की हत्या पर पाक ने उनके Tweet को ठहराया जिम्मेदार

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर कहा, 'जम्मू कश्मीर पर ओएचसीएचआर (Office of the United Nations High Commissioner for Human Rights) की रिपोर्ट पर ट्वीट करने के कुछ घंटों के बाद कश्मीर के जर्नलिस्ट शुजात बुखारी को निशाना बनाया गया, जो कि भयानक संयोग है। इस पर गंभीर सवाल उठता है और अपराधियों को न्याय दायरे में लाने के लिए भारत को जांच करनी चाहिए।'

कश्मीर पर यूएन की रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए भारत ने इसे भ्रामक, पक्षपातपूर्ण और पूर्वाग्रह से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रिपोर्ट पूरी तरह से पूर्वाग्रह से प्रेरित है और गलत ढंग से तस्वीरे पेश करने की कोशिश की गई है। मंत्रालय ने कहा कि यह रिपोर्ट भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती है। सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। पाकिस्तान ने भारत के इस राज्य के एक हिस्से पर अवैध और जबरन कब्जा कर रखा है।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के इस बयान के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बुखारी की मौत पर राजनीति करने से पहले उनका नाम तो सही ले ही सकते हो। अब्दुल्ला ने कहा कि वे बुखारी है, बुखारा नहीं है। बता दें कि पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैजल ने पहले बुखारा लिखा था, लेकिन बाद में फिर से ट्वीट कर अपनी गलती सुधारी।

English summary
Pakistan foreign office links Shujaat Bukhari murder to UN report on Kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X