क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत से डर का नतीजा इस्‍लामाबाद में नजर आए एफ-16!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। गुरुवार को इस्‍लामाबाद में जो कुछ भी हुआ वह काफी हैरान करने वाला था। रात 10:30 बजे चार फाइटर जेट्स आसमान में उड़ान भरते नजर आते हैं। पाक मीडिया की मानें तो इस पूरे घटनाक्रम की वजह से लोगों में इस कदर डर और घबराहट का माहौल था कि वे सड़कों पर आ गए थे।

india-pakistan

पढ़ें-इस्लामाबाद के आसमान पर F-16 की उड़ान के पीछे की पूरी कहानीपढ़ें-इस्लामाबाद के आसमान पर F-16 की उड़ान के पीछे की पूरी कहानी

युद्ध के लिए तैयार सेना

जहां पाकिस्‍तान के जर्नलिस्‍ट हामिद मीर इससे जुड़े ट्ववीट कर रहे थे तो वहीं पाक एयरफोर्स की ओर से लोगों से कहा जा रहा था कि उन्‍हें डरने की जरूरत नहीं है।

हामिद मीर ने दोबारा ट्वीट किया कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह सिर्फ एक मिलिट्री ड्रिल है और हमारे सेनाएं यह सुनिश्चित कर रही हैं कि वे हालातों से पूरी तरह से वाकिफ हैं और युद्ध के लिए तैयार हैं।

पढ़ें-भारत V/s पाकिस्तान: पढ़ लीजिए किसमें कितना है दम?पढ़ें-भारत V/s पाकिस्तान: पढ़ लीजिए किसमें कितना है दम?

भारत से डर रहा है पाक

उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ एक कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। एक अधिकारी की मानें तो यह एक्‍सरसाइज इसका नतीजा हो सकती है।

वहीं कुछ दूसरे अधिकारी हैं जो मानते हैं कि यह एक मनोवैज्ञानिक रणनीति का हिस्‍सा है क्‍योंकि पाक मानता है कि अब उसके आतंकी कैंपों का निशाना बनाया जा सकता है।

पढ़ें-Video:सेना ने इस वजह से जल्दी दफनाए आतंकियों के शवपढ़ें-Video:सेना ने इस वजह से जल्दी दफनाए आतंकियों के शव

पाक का सिर्फ प्रपोगैंडा

फिलहाल सीमा पर इन दिनों काफी हलचल देखी जा सकती है और इंडियन आर्मी किसी भी ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सरकार को ऐसी प्रजेनटेशन दी गई हैं जिसमें उन मिलिट्री ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सकता है जो पाक का ब्‍लड प्रेशर बढ़ा सकती हैं।

एफ-16 का इस्‍लामाबाद में नजर आना पाक सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने देश को भरोसा दिलाया है कि उनकी सेना भारत से लड़ाई के तैयार हैं। भारतीय अधिकारियों की मानें तो पाक एयरफोर्स की एक्‍सरसाइज कुछ नहीं है लेकिन सिर्फ एक प्रपोगैंडा है।

पढ़ें-उरी हमले के बाद सीमा पर पाकिस्तान का एक और डर्टी प्लान!पढ़ें-उरी हमले के बाद सीमा पर पाकिस्तान का एक और डर्टी प्लान!

नागरिकों को दम दिखाती एयरफोर्स

यह एक्‍सरसाइज भारत को एक संदेश देने के मकसद से है कि पाक और इसकी एयरफोर्स किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है।

साथ ही पाक एयरफोर्स अपने नागरिकों को बताना चाहती है कि वह कितनी ताकतवर है और इसलिए यह कदम उठाया गया।

English summary
Indian intelligence official feels that Pakistan flies the F-16s- Spooked by India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X