क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान के भाषण से याद आए 2014 के नरेंद्र मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव नतीजों से साफ है कि इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। खुद इमरान खान ने भी चुनाव नतीजों के बाद सामने आकर कहा कि मैं अल्लाह का धन्यवाद करना चाहता हूं, 22 सालों की कड़ी मेहनत के बाद मेरी दुआओं का जवाब मिला है। मुझे मेरे सपनों को साकार करने और देश की सेवा करना का मौका मिला है। इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए जिस तरह से अपनी बातें रखीं और अपनी सरकार का प्लान बताया उसे सुनकर 2014 के नरेंद्र मोदी याद आ गए। 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने जिन मुद्दों को उठाया लगभग उन्हीं मुद्दों का जिक्र इमरान खान ने जीत के बाद दिए अपने भाषण में भी किया। चाहे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों की बात हो या फिर भ्रष्टाचार का मुद्दा हो, हर एक मुद्दे पर इमरान खान ने अपनी बात रखी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- इमरान बोले- 22 साल की मेहनत रंग लाई, कानून का राज कायम करेंगे </strong>इसे भी पढ़ें:- इमरान बोले- 22 साल की मेहनत रंग लाई, कानून का राज कायम करेंगे

भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन

भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन

पाकिस्तान चुनाव में बंपर जीत के बाद अपने संबोधन में इमरान खान ने भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता के टैक्स के पैसे की हिफाजत करूंगा। देश के विकास के लिए काम करूंगा। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जो बातें इमरान खान ने कही हैं, 2014 के चुनाव में पीएम मोदी ने बिल्कुल यही बातें कही थीं। भारत में 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार का मुद्दा सबसे अहम था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय इस मुद्दे को चुनाव जमकर उठाया था। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की बात कही थी।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का समर्थन किया। उन्होंने इसके लिए कई कदम भी उठाए। ज्यादा से ज्यादा लघु उद्यमियों को आगे आने के लिए पीएम मोदी ने अपनी सरकार में योजनाएं बनाईं। पीएम मोदी की ही तर्ज पर इमरान खान ने भी ईज ऑफ डूइंग बिजनस को बढ़ावा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की कवायद की जाएगी।

निवेश के लिए बेहतर माहौल

निवेश के लिए बेहतर माहौल

पीएम मोदी ने भारत में निवेश का माहौल बनाने के लिए कई कदम उठाए। मेक इन इंडिया के तहत दूसरे देशों को भारत में निवेश बढ़ाने के लिए कई जरूरी कदम उठाए। इमरान खान ने भी अपने संबोधन में इसी बात जिक्र किया। उन्होंने भी कहा कि पाकिस्तान बेहद खराब दौर से गुजर रहा है। ऐसे में उनकी सरकार देश में निवेश बढ़ाने को लेकर काम करेगी, जिससे नए रोजगार सृजन हो। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।

बिना भेदभाव कानून का राज

बिना भेदभाव कानून का राज

नरेंद्र मोदी की तरह ही इमरान खान ने भी कहा कि उनकी सरकार बिना भेदभाव कानून का राज कायम करेगी। सरकार हर वर्ग के हितों का ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा कि पहले हुक्मरान, सत्ता में रहने वाले वाले लोग अपने आप पर खर्च करते थे, आज से ऐसा नहीं होगा। हम सादगी रहेंगे। इमरान खान ने कहा कि आर्थिक तरक्की ही आगे बढ़ने का रास्ता है। साथ ही उच्च स्तर पर शुचिता रखने की बात भी इमरान खान ने अपने संबोधन में की।

अंत्योदय

अंत्योदय

प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही इमरान खान ने भी अंत्योदय योजना का जिक्र किया। इमरान खान ने किसानों, गरीबों, महिलाओं मजदूरों और अल्पसंख्यकों का जिक्र करते हुए उनकी सुरक्षा और तरक्की के लिए काम करने की बात कही।

बेकारी खत्म करने के लिए स्किल डेवलेपमेंट

बेकारी खत्म करने के लिए स्किल डेवलेपमेंट

इमरान खान ने अपने संबोधन में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बेकारी खत्म करने के लिए स्किल डेवलेपमेंट का कार्यक्रम शुरू करेंगे। पीएम मोदी ने भी 2014 के चुनाव में बेकारी खत्म करने के लिए स्किल डेवलेपमेंट की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने कई जरूरी कदम भी उठाए थे।

दूसरी सबसे बड़ी यंग पॉपुलेशन (पाक के संदर्भ में)

दूसरी सबसे बड़ी यंग पॉपुलेशन (पाक के संदर्भ में)

इमरान खान ने पाकिस्तान की युवा आबादी को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी युवा आबादी बताया है। पीएम मोदी भारत की युवा आबादी को हमेशा सबसे बड़ी युवा आबादी कहते रहे हैं। नरेंद्र मोदी की तरह ही इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि वो आय के नए स्त्रोत खोजेंगे, जिससे देश के विकास को बढ़ावा मिले।

पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते

पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते

2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। यही वजह थी की चुनाव के बाद अपने शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने सभी पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया था। उसी तर्ज पर इमरान खान ने भी कहा कि अपने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं। भारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि भारत एक कदम बढ़ाए तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे। चीन की भी इमरान खान तारीफ की। साथ ही अफगानिस्तान से दोस्ताना संबंध का जिक्र किया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- जीत के बाद बोले इमरान खान, भारत दोस्ती का एक कदम बढ़ाए, हम दो कदम बढ़ाएंगे</strong>इसे भी पढ़ें:- जीत के बाद बोले इमरान खान, भारत दोस्ती का एक कदम बढ़ाए, हम दो कदम बढ़ाएंगे

Comments
English summary
Pakistan Elections 2018 : Imran Khan speech reminded Narendra Modi of 2014
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X