क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICJ के फैसले के बाद झुका पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने का ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के फैसले के बाद आखिरकार पाकिस्तान ने जाधव को काउंसलर एक्सेस देने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि जाधव को काउंसलर एक्सेस दिया जाएगा, जिससे कि वह भारत के अधिकारियों और राजनयिकों से मुलाकात कर सके। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से प्रेस रिलीज जारी करके इस बात की जानकारी दी गई है। इसमे कहा गया है कि आईसीजे के फैसले के बाद कमांडर कुलभूषण जाधव को उनके अधिकारों को लेकर विएना कंवेंशन के तहत आर्टिकल 36, पैराग्राफ 1(बी) के अनुसार काउंसलर एक्सेस के बारे में सूचना दे दी गई है। एक जिम्मेदार देश होने के नाते पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान के कानून के अनुसार काउंसलर एक्सेस देगा।

kulbhushan jadhav

आईसीजे ने कहा पाक ने किया विएना कंवेंशन का उल्लंघन

इससे पहले आईसीजे के फैसले के बाद भारत ने कहा था कि पाकिस्तान को आईसीजे के फैसले को पालन करना चाहिए। पाकिस्तान को तुरंत कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस मुहैया करानी चाहिए। बता दें कि आईसीजे ने अपने फैसले में कहा था कि भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी को काउंसलर एक्सेस नहीं देकर पाकिस्तान ने विएना कंवेंशन का उल्लंघन किया है। भारत की ओर से आईसीजे के फैसले से पहले पाकिस्तान से कई बार कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस दिए जाने की मांग की जाती रही है। लेकिन पाकिस्तान शुरुआत से काउंसलर एक्सेस देने से इनकार करता आ रहा था।

जाधव को रिहा करे पाकिस्तान

इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पूरे मसले पर संसद में भारत का पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव को रिहा करके भारत भेज देना चाहिए। जयशंकर ने कहा कि आईसीजे का यह फैसला सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि उन सभी के लिए प्रामाणिकता का सबूत है जो कानून-व्यवस्था में विश्वास रखते हैं। जयशंकर ने कहा कि, पाकिस्तान ने हमें कुलभूषण से बात करने, मुलाकात और कानूनी मदद पहुंचाने से रोका है। उन पर लगाए आरोप बेबुनियाद हैं। किसी निर्दोष व्यक्ति से जबरन कबूल करवाने से सच्चाई नहीं बदल जाती है। हम एक बार फिर पाकिस्तान से कहते हैं कि कुलभूषण को तत्काल रिहा कर दिया जाए।

जाधव के परिवार के साथ सरकार खड़ी

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, सरकार जाधव के परिवार के साथ खड़ी है, उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में हिम्मत से काम लिया। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि सरकार उनकी सुरक्षा और देखरेख सुनिश्चित करने के साथ उन्हें जल्द से जल्द भारत लाने की कोशिश करेगी। इसी सदन में कुलभूषण की सजा के खिलाफ आईसीजे में अपील करने पर सहमति बनी थी। अब कोर्ट ने पाकिस्तान को निर्देश दिया है कि कूलभूषण को तुरंत काउंसलर एक्सेस मुहैया कराई जाए।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की आलोचना पर भड़के प्रणव दा, कहा-मंगलयान कोई जादू नहीं थाइसे भी पढ़ें- कांग्रेस की आलोचना पर भड़के प्रणव दा, कहा-मंगलयान कोई जादू नहीं था

Comments
English summary
Pakistan declared that Kulbhushan Jadhav will be granted consular access after ICJ verdict.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X