क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गलती से भारतीय सीमा में आया लड़का अब वापस पाक नहीं जाना चाहता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध हमेशा से ही तनावपूर्ण रहे हैं, ऐसे में दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक-दूसरे देश की सीमा को पार करना आसान नहीं होता है। लगातार जिस तरह से सीमा पर गोलीबारी होती है उसने दोनों देशों के बीच संबंध को और भी बिगाड़ दिया है, दोनों देशों के बीच संबंध काफी बिगड़े हैं और भरोसे में कमी आई है। दोनों देशों के बीच में जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में बातचीत के रास्ते बंद हुए है उसकी वजह से कूटनीतिक रिश्तों में भी खटास आई है।

जाधव मामले से आई और दूरी

जाधव मामले से आई और दूरी

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जिस तरह से पाकिस्तान में जासूस बताकर गिरफ्तार कर लिया गया और उसे फांसी की सजा सुनाई गई उसने दोनों देशों के बीच के हालात को और भी बिगाड़ दिया है। एक तरफ जहां भारत का साफ कहना है कि कुलभूषण पूर्व नेवी ऑफिसर हैं, जिसे पाकिस्तान की सेना ने अगवा किया है, लेकिन पाक का दावा है कि कुलभूषण जाधव रॉ के एजेंट हैं। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि वर्ष 2016 में पाकिस्तान का एक 16 साल का लड़का गलती से सीमा पार आ गया था, जिसे बीएसएफ ने वापस पाक भेज दिया था।

वापस नहीं जाना चाहता है

वापस नहीं जाना चाहता है

कुछ इसी तरह की घटना एक बार फिर से सामने आई है, जब 16 साल का पाकिस्तानी लड़का अशफाक अली गलती से पिछले साल भारतीय सीमा में आ गया था। उसे नौशेरा में सेना ने पकड़ लिया था, जिसे बाद में रणबीर सिंह पोरा डिस्ट्रिक्ट में जुवेनाइल होम भेज दिया गया था। हालांकि उसने जुवेनाइल होम में बनी खिड़की में लगे लोहे के सरिये को तोड़कर वहां से भागने में सफल हो गया था, लेकिन 15 दिन बाद उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अब उसे कानूनी रूप से आजाद कर दिया गया है, बावजूद इसके अशफाक अपने देश पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहता है।

मुझे यहां नौकरी मिल सकती है

मुझे यहां नौकरी मिल सकती है


अशफाक अली ने वाघा बॉर्डर पर कहा कि भारत अच्छा है, मैं यहां नौकरी पा सकता हूं, मेरी इच्छा है कि काश भारतीय सरकार मुझे यहां रुकने का मौका दे। उसने कहा कि मैं गलती से सीमा पार आ गया था, उस वक्त मुझे गिरफ्तार कर लिया गया था, मैं यहां 14 महीने तक रहा, लेकिन अब मैं वापस नहीं जाना चाहता हूं। जानकारी के अनुसार अशफाक का परिवार पाकिस्तान के डूंगा पहली में रहता है।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्‍तान चुनाव 2018: लाहौर के पोलिंग बूथ पर आतंकी हाफिज सईद ने डाला वोट

इसे भी पढ़ें- सिगरेट पीते हुए तस्वीर पर ट्रोल हुई पाकिस्तानी अभिनेत्री को मिला साथी कलाकारों का साथ

Comments
English summary
Pakistan boy who crossed the border now does not want to go back. He wants to stay in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X