क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक की नापाक करतूत, पाकिस्‍तान ने रोका था अभिनंदन को भेजा गया रेडियो संदेश लौट आओ...

Google Oneindia News

Recommended Video

Abhinandan के MIG 21 Fighter Jet के POK में पहुंचने की वजह आई सामने | वनइंडिया हिंदी

बेंगलुरु। पाकिस्‍तान की एक और नापाक करतूत का खुलासा सेना ने किया हैं। यह खुलासा बालाकोट में एयरस्‍ट्राइक के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 पीओके में गिरने की घटना को लेकर किया गया हैं।

सेना ने खुलासा किया हैं कि अभिनंदन को भेजे पाक ने रोके थे, इसलिए उन्हें पीओके पहुंचने का पता नहीं चला। जब अभिनंदन ने वायुसेना के द्वारा संदेश भेजा गया आखिरी संदेश सुना, तब वे भारतीय सीमा में थे। इसके बाद क्योंकि पाकिस्‍तान ने रेडियो संदेश को बाधित कर दिया था इसीलिए संदेश पहुंचा नहीं और वह पाकिस्‍तान के लड़ाकू विमान का पीछा करते हुए पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर पीओके में चले गए थे।

abhinandan

गो कोल्ड...गो कोल्ड... यानी लौट आओ...लौट आओ...। यह वह रेडियो संदेश था, जो 27 फरवरी की सुबह विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को कमांड रूम से लगातार भेजा जा रहा था, लेकिन यह उन तक पहुंचा ही नहीं। कमांड रूम से उन्हें लगातार वापस लौटने का संदेश भेजा जा रहा था। लेकिन संदेश न मिलने के कारण मिग-21 से पाक लड़ाकू विमान एफ-16 का पीछा करते हुए अभिनंदन पीओके में चले गए थे। कमांड रूम से उन्हें लगातार वापस लौटने का संदेश भेजा जा रहा था।

इस पूरी घटना की जांच में सामने आया है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने अभिनंदन के लिए भेजे जा रहे भारतीय वायुसेना के रेडियो संदेश न सिर्फ सुने, बल्कि उन्हें अभिनंदन तक पहुंचने से भी रोक दिया था। जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वायुसेना के पास अगर सुरक्षित रेडियो संदेश होता तो अभिनंदन पाक के कब्जे में जाने से बच सकते थे।

बता दें कि बालाकोट में एयरस्ट्राइक के जवाब में पाक ने 24 विमानों से हमला बोला था, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। अभिनंदन 27 फरवरी को पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 का पीछा करते हुए पीओके में चले गए थे। जिसके बाद उन्‍हें पाकिस्‍तानी सेना ने बंधक बना लिया था।

abhinandan

भारतीय सीमा में सुना था अभिनंदन ने आखिरी संदेश

बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने 24 विमानों की फाशन से हमला बोला था। इनमें से 12 विमानों ने जम्मू-कश्मीर की ओर रुख किया। अम्बाला स्थित इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम ने पाक एयरफोर्स की इस हरकत को देख लिया था। उस समय पीर पंजाल के दक्षिण में दो सुखाई-30 और दो मिराज-2000 पैट्रोलिंग पर थे। इसके अलावा 8 मिग-21 विमानों को श्रीनगर और अवंतिपुरा से रवाना किया गया। इनमें से एक मिग-21 को अभिनंदन उड़ा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, अभिनंदन ने जिस आखिरी संदेश को सुनने की पुष्टि की है, वह यह था कि उनके पश्चिम में दुश्मन का इलाका है। यानी तब तक अभिनंदन अपनी सीमा में थे। उसके तुरंत बाद उनके विमान से संदेशों के जवाब मिलने बंद हो गए थे।

रेडियो संदेश को डीकोड करना हैं आसान
पूर्व वायुसेना उपप्रमुख एयर मार्शल रविकांत शर्मा ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में बताया कि ''आज वॉट्सऐप के संदेश हम एन्क्रिप्टेड रूप में भेजते हैं, लेकिन वायुसेना के पायलट को जब रेडियो संदेश भेजते हैं तो उन्हें डीकोड करके कहीं भी समझा जा सकता है। दुश्मन देश सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो-एसडीआर टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर रहा है। यह बिलकुल ऐसा है, जैसे किसी गाने के रिकॉर्ड पर सुई अटक जाती है और फिर कुछ समझ नहीं आता।''

इजरायल से रेडियो सेट खरीदने की तैयारी

अभी तक डीआरडीओ संदेश भेजने की नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा था। तर्क यह था कि रेडियो संदेश की टेक्नोलॉजी देसी होगी तो सुरक्षित रहेगी। लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी। अब रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया के तहत टेक्नोलॉजी हासिल करने के लिए विदेशी कंपनियों से संपर्क किया हैं। सूत्रों ने बताया कि इजरायली कंपनी राफेल से रेडियो सेट खरीदे जाएंगे और बाद में उन्हें भारत में बनाएंगे। यह स्पष्ट नहीं है कि ये सेट भारत में सरकारी कंपनी बनाएगी या निजी।

Comments
English summary
Radio messages sent to Abhinandan were intercepted by Pak, so he did not know how to reach PoK
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X