क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर मोर्च पर अलग-थलग पड़े पाक पीएम इमरान खान को हटा सकती है सेना

Google Oneindia News

बेंगलुरू। जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर एक के बाद एक सभी मोर्च पर शिकस्त दर शिकस्त खा रहा पाकिस्तान अब भस्मासुर मोड में पहुंच लगा लगता है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से लेकर विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान ने खुद पाकिस्तान की असलियत को सबके सामने ला दिया है।

Pakistan

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भारत को धमकी देते समय ऑन द रिकॉर्ड यह कहते हुए पकड़े जाते हैं कि पुलवामा में आतंकी हमला पाकिस्तान की शह पर वहां मौजूद जैश ए मोहम्मद ने करवाया। इतना ही नहीं, इसी दौरान इमरान खान भारत में पुलवामा से बड़ा हमले का संकेत भी दे रहे होते है।

Pakistan

पाकिस्तानी विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में भारत के खिलाफ बयान देने की जल्दी में ऑन द रिकॉर्ड यह स्वीकार कर लेते हैं कि जम्मू-कश्मीर राज्य भारत का है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् में पाकिस्तान की किरकरी यही खत्म नहीं हुई। वहीं मौजूद पीओके के नेता सेंग सेरिंग ने पाक द्वारा जबरन कब्जाए कश्मीर को भारत का हिस्सा बतला दिया।

बैठक में सेंरिंग ने गिलगित-बाल्टिस्तान भारत का एक हिस्सा बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों को यह जानने की जरूरत है कि पाकिस्तान पिछले 70 वर्षों से कश्मीर में शांति बहाली में एक बड़ा रोड़ा बना हुआ है। भारत द्वारा लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर उम्मीद जताते हुए सेरिंग ने कहा रि एक दिन गिलकित और बाल्टिस्तान में भी लद्दाख जैसा विकास और राजनीतिक मॉडल लागू होगा।

Pakistan

गौरतलब है पाकिस्तान पिछले 70 वर्षों से भारत से कश्मीर की लड़ाई लड़ रहा है और कश्मीर पर कब्जे के लिए आंतकी तैयार किए और भारत में घुसपैठ करवाकर आंतकी हमलों को अंजाम दिया है। हालांकि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर खुद को निर्दोष बताने की खूब कोशिश करता आया है, लेकिन पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के कुबूलनामें ने पाकिस्तानी को पूरी दुनिया में नंगा कर दिया।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा किया गया यह कुबूलनामा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान सरकार के आंतक पोषित एजेंडे को साबित करने के लिए काफी है। हालांकि भारत हर आंतकी हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की करतूत मय सबूत सौंपता आया है। चाहे वह 26/11 का आंतकी हमला हो अथवा पुलवामा जैसे अन्य आतंकी हमले हों।

Pakistan

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा अंतरराष्ट्रीय फोरम पर जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बताना यह दर्शाता है कि पाकिस्तानी सियासतदान महज राजनीति के लिए कश्मीर मुद्दे को जिंदा रखा हुआ, क्योंकि वो खुद भी जानते हैं कि पाकिस्तान ने जबरन कश्मीर पर अपना दावा करता आया है और पिछले 70 वर्षों से अपने झूठे दावों से पाकिस्तानी अवाम को ठगता रहा है। लेकिन भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य से विशेष दर्जा छिनने के बाद से पाकिस्तान में राजनीति के लिए बुना यह मुद्दा पाकिस्तानी नेताओं के हाथ से छिन गया है।

Pakistan

कहीं न कहीं पाकिस्तानी नेताओं को अब लग गया है कि पाकिस्तान के हाथ से कश्मीर का मुद्दा पूरी तरह से छिन गया है इसलिए कश्मीर का सच एक के बाद एक नेताओं के मुंह से बरबस निकल रहा है। यह बात पाकिस्तान के कई नेताओं के बयान से समझा जा सकता है। पाकिस्तानी नेता भी मान चुके हैं कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के हाथ में कुछ लगने वाला नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान को कोई भी बड़ा देश सपोर्ट नहीं करने वाला है।

इतना ही नहीं, पाकिस्तान के साथ कोई मुस्लिम देश भी खड़ा नहीं है, जो उसे कश्मीर मसले पर समर्थन सके। उनका कहना है कि सभी देशों के साथ भारत के कारोबारी एवं रणनीतिक हित जुड़े हैं इसलिए वो कभी पाकिस्तान के समर्थन में नहीं आएंगे।

Pakistan

बताया जा रहा है कि कश्मीर के मामले में किसी भी देश से मदद नहीं मिलने से पाकिस्तान के आला नेता और सेना अधिकारी दोनों पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से बेहद नाराज हैं और पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे बलौच और पश्तूनी भी इमरान सरकार का विरोध कर रहे हैं। बीते कई दिनों से सड़क पर उतरकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे बलौच और पश्तूनों का कहना है कि पाकिस्तान उन पर बर्बरता करता है और वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, जहां उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता है।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिष्द के सदस्यों के सामने पीओके नेता सेरिंग द्वारा गिलगित-बाल्टिस्तान को भारत का हिस्सा बताना और पाकिस्तान पर आरोप लगाना कि पिछले 70 वर्षों से कश्मीर में शांति बहाली में पाकिस्तान एक बड़ा रोड़ा बना हुआ है, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी झूठ को बेनकाब करने के लिए काफी है।

Pakistan

हर मोर्च पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पराजय से तंग पाकिस्तानी सेना तख्तापलट के मूड में आ चुकी है। इमरान खान का नया पाकिस्तान तो नहीं बना उल्टा कश्मीर की सियासत भी हाथ से जाता देख वहां का विपक्ष भी इमरान खान सरकार के खिलाफ एकजुट हो चुका है।

माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना अक्टूबर माह में ही इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाकर किसी और की ताजपोशी करने कर सकती है। पाकिस्तानी मीडिया जगत में हो रही सुगबुगाहट पर भरोसा करें तो 27 अक्टूबर तक इमरान खान प्रधानमंत्री रहेंगे उसके बाद उनको पद से हटाकर किसी ऐसे नेता की ताजपोशी की जाएगी और फिर भारत के साथ युद्ध करने की रणनीति बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ रची बड़ी साजिश, आतंकी भेजने के लिए LOC पर बनाए 30 लॉन्च पैड

Comments
English summary
After debacle on each front now Pakistan army in mood to remove Pakistan pm Imran khan from their position. As report says army may remove Imran khan on 27th October,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X