क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करतारपुर साहिब कॉरिडोर शिलान्यास के लिए सिद्धू को इमरान का पाक आने का न्योता

करतारपुर साहिब कॉरिडोर शिलान्यास के लिए सिद्धू को इमरान का बुलावा

Google Oneindia News

Recommended Video

Navjoot Singh Sidhu को Pak का Invitation, Kartarpur corridor के लिए Invite किया | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर शिलान्या ससमारोह के लिए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा है। इमरान खान ने सिद्धू को पाकिस्तान आकर कोरिडोर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए दावत दी है। बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान 28 नवंबर को और भारत में राष्ट्रपति कोविंद और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह 26 नवंबर को कोरिडोर का शिलान्यास करेंगे।

Pak PM Imran Khan invites Navjot Sidhu for Kartarpur Sahib corridor ceremony

पाक से न्योता मिलने के बाद सिद्धू ने कहा है कि वो विदेश मंत्रालय से पाक जाने की इजाजत मांगेगे और अनुमति मिली तो पाक जाएंगे। इससे पहले भारत सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में कॉरिडोर निर्माण को मंजूरी दी। भारत सरकार सीमावर्ती शहर डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक कॉरिडोर का निर्माण कराएगी। वहीं पाक ने भी इसको हरी झंडी दे दी है। गुरु नानक जी की 550वीं जयंती अगले वर्ष मनाई जाएगी।

इससे पहले गुरुवार को पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस कॉरिडोर के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का धन्यवाद किया। सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा, धन्यवाद इमरान खान. हम इस सकारात्मक कदम का स्वागत करते हैं। यह मानवता के लिए एक बड़ी सेवा है।

बता दें कि अगस्त में इमरान खान ने जब पीएम के पद की शपथ ली थी तब भी नवजोत सिंह सिद्धू को बुलाया था और वो गए भी थे। इस दौरान ही उनके और पाक के आर्मी चीफ के बीच करतारपुर बॉर्डर खोलने को लेकर बात हुई थी। जिसके बाद दोनों देशों की सरकारों ने भी इसको लेकर हामी भरी।

बता दें कि इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ही राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर रहे हैं। इमरान खान पाकिस्तान के लिए तो सिद्धू भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं। दोनों के बीच क्रिकेट खेलने के समय से दोस्ती है, जो उनके सियासत में आने के बाद भी जारी है। सिद्धू कई दफा इमरान खान की तारीफ करते रहे हैं।

<strong>जब राहुल गांधी को बोले शिवराज, वो तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे, काम तो मामा ही आएगा</strong>जब राहुल गांधी को बोले शिवराज, वो तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे, काम तो मामा ही आएगा

Comments
English summary
Pak PM Imran Khan invites Navjot Sidhu for Kartarpur Sahib corridor ceremony
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X