क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक अभिनेत्री की यूनिसेफ को चिट्ठी, प्रियंका को गुडविल एंबेसडर पद से हटाने की मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान की एक्ट्रेस अमरीना खान ने यूनिसेफ को चिट्ठी लिखकर प्रियंका चोपड़ा को गुडविल एंबेसडर के पद से हटाने की मांग की है। अमरीना ने अपने खुले खत में प्रियंका के ट्वीट और बयान का हवाला देते हुए कहा है कि वो जाहिर और गैरजाहिर तौर पर जंग का समर्थन करती रही हैं, ऐसे में आपकी सद्भावना दूत कैसे हो सकती हैं। उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए।

 पाक एक्ट्रेस ने कहा, युद्ध को बढ़ावा देती हैं प्रियंका

पाक एक्ट्रेस ने कहा, युद्ध को बढ़ावा देती हैं प्रियंका

अमरीना ने यूनिसेफ की एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर हेनरीटा एच फोर को लिखी चिट्ठी में कहा, मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि गुडबिल एंबेसडर की जो खासियतें होनी चाहिएं, उन पर प्रियंका चोपड़ा खरी नहीं उतरती हैं। वो अमन की तरफ कम और जंग की तरफदार ज्यादा दिखती हैं। फरवरी में उन्होंने भारत और पाक के बीच तनाव के वक्त भारत की आर्मी को ट्वीट कर शाबासी दी। उनका रवैया ऐसा रहा है कि वो न्यूक्लियर वॉर की तरफदारी करती दिखी हैं।

पाक मंत्री ने भी प्रियंका को हटाने को कहा

पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शीरीन मजारी ने भी प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर पद से हटाने की मांग की है। प्रियंका पर युद्धोन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट में शीरीन ने कहा कि यूनिसेफ को तुरंत प्रियंका चोपड़ा को अपने राजदूत के पद से हटाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने भारतीय सेना और तानाशाही मोदी सरकार का समर्थन किया है। ऐसा नहीं किया गया तो ऐसी नियुक्तियां एक तमाशा बनकर रह जाएंगी। यूनिसेफ को निश्चित ही इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि इन मानद पदों के लिए वह किसे नियुक्त कर रहा है।

अमेरिका के एक इवेंट में भी हुआ प्रियंका से सवाल

अमेरिका के एक इवेंट में भी हुआ प्रियंका से सवाल

हाल ही में अमेरिका में प्रियंका ब्‍यूटीकॉन फेस्टिवल लॉस एंजेलिस 2019 नाम के कार्यक्रम में प्रियंका से एक पाकिस्‍तानी महिला आयशा मलिक ने उनकी भारतीय सेना के पक्ष में ट्वीट को लेकर सवाल किया था। मलिक ने सवाल किया, आप यूनाइटेड नेशन की गुडविल एंबेसडर हैं और भारत के पाकिस्‍तान से न्‍यूक्‍लियर वॉर को बढ़ावा दे रही हैं। एक पाकिस्‍तानी होने के नाते मेरे जैसे करोड़ों लोगों के लिए ये दुख पहुंचाने वाला है। इसके जवाब में प्रियंका ने कहा कि मेरे पाकिस्‍तान के कई सारे दोस्‍त हैं। मैं युद्ध के मैं पक्ष में नहीं हूं लेकिन मैं देशभक्‍त हूं।

पढ़ें- आखिरी वक्त में अपनी गोद ली बेटी के लिए परेशान थीं विद्या, अस्पताल में कही थी ये बात पढ़ें- आखिरी वक्त में अपनी गोद ली बेटी के लिए परेशान थीं विद्या, अस्पताल में कही थी ये बात

Comments
English summary
Pak actress amreena khan writes to UNICEF urges removal of Priyanka Chopra as Goodwill Ambassador
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X