क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: अमेरिका में 'पद्मावत' के लिए परिवार ने बुक किया पूरा थियेटर, लहंगे में किया 'घूमर' डांस

एक वक्त रिलीज को तरस रही संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' आज बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म का क्रेज लोगों के सिर पर ऐसा सवार है कि पूरा का पूरा थियेटर ही बुक कर ले रहे हैं। अमेरिका में एक परिवार ने वाकई में ऐसा किया।

Google Oneindia News

Recommended Video

Padmaavat: Deepika Padukone's Ghoomar song goes VIRAL in US theatre ; Watch Video | FilmiBeat
Padmavati

नई दिल्ली। एक वक्त रिलीज को तरस रही संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' आज बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म का क्रेज लोगों के सिर पर ऐसा सवार है कि पूरा का पूरा थियेटर ही बुक कर ले रहे हैं। अमेरिका में एक परिवार ने वाकई में ऐसा किया। इस परिवार ने फिल्म देखने के लिए पूरा थियेटर बुक करा लिया और फिर घूमर गाने पर डांस किया।

सभी ने हॉल में किया 'घूमर' डांस

सभी ने हॉल में किया 'घूमर' डांस

अमेरिका के सैन फ्रेंसिको बे में एक परिवार ने फिल्म देखने के लिए पूरा थियेटर ही बुक करा लिया। पूरा परिवार न केवल साथ में ये फिल्म देखने गया बल्कि इसके लिए एक ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया था। सभी परिवार वाले 'पद्मावत' की तरह फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म से पहले ढोल-नगाड़ों के बीच सभी ने इसके हिट गाने घूमर पर डांस भी किया।

घूमर पर नाचीं चीयरलीडर्स

अमेरिका में इस फिल्म का सबसे विवादित गाना घूमर हिट हो गया है। न केवल एक परिवार ने थियेटर में फिल्म के गाने पर डांस किया बल्कि एनबीए मैच में चीयरलीडर्स ने भी इसपर डांस किया। 28 जनवरी को Charlotte Hornets और Miami Heat के बीच हुए मैच के पहले चीयरलीडर्स ने भारतीय परिधान में घूमर गाने पर डांस किया।

दो महीने तक चला फिल्म का विरोध

दो महीने तक चले करणी सेना और राजपूतों के विरोध प्रदर्शन के बाद पद्मावत 25 जनवरी को देशभर में रिलीज हुई। फिल्म को 1 दिसंबर को भारत में रिलीज होना था लेकिन करणी सेना के देशभर में विरोध प्रदर्शन के बाद इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी। इसके बाद सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज करने का फैसला किया गया लेकिन इसमें भी मुश्किलें कम नहीं हुई।

विदेशों में बंपर कमाई कर रही 'पद्मावत'

विदेशों में बंपर कमाई कर रही 'पद्मावत'

कई भाजपा शासित राज्यों ने फिल्म पर बैन लगा दिया जिसके बाद मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट की दखलअंदाजी और सिनेमाहॉल के बाहर पुलिस सुरक्षा के बीच 'पद्मावत' फिल्म 25 जनवरी को देशभर में रिलीज हुई। फिल्म भारत में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सिर्फ 5 ही दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अमेरिका और बाकी देशों में भी फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है।

Comments
English summary
Padmaavat: Family in America books whole theatre and dances on Ghoomar song. Video has gone viral on the internet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X