क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस सीबीआई बिल्डिंग का पी चिदंबरम ने किया था उद्घाटन, उसी में गुजारनी पड़ी रात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। समय भी अजीब होता है, इसका किसी को भी अंदाजा नहीं होता है कि आखिर यह कब और कैसा होगा। बुधवार रात को सीबीआई ने बेहद नाटकीय अंदाज में पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। चिदंबरम को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई उन्हें सीबीआई मुख्यालय लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उनका मेडिकल किया और पूरी रात चिदंबरम को यहीं सीबीआई मुख्यालय में गुजारनी पड़ी।

रात में हुए गिरफ्तार

रात में हुए गिरफ्तार

दिलचस्प बात यह है कि जिस सीबीआई मुख्यालय में पी चिदंबरम को रात गुजारनी पड़ी, उसका उद्घाटन खुद पी चिदंबरम ने किया था। पी चिदंबरम ने सीबीआई की इस बिल्डिंग का उद्घाटन 2011 में किया था। लेकिन किस्मत का खेल देखिए, किसे पता था कि जिस बिल्डिंग का उद्घाटन पी चिदंबरम कर रहे उसी में एक दिन सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करके लाएगी और उन्हें यहा रात बिताने के लिए मजबूर होना पड़ेगगा।

2011 में किया था उद्घाटन

वर्ष 2011 में जब सीबीआई की इस नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया था तो उस वक्त पी चिदंबरम देश के गृहमंत्री थे और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी यहां पहुंचे ते। इस कार्यक्रम में मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, वीरप्पा मोईली, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम नेता मौजूद थे। बहरहाल सीबीआई बुधवार रात तकरीबन 10 बजे पी चिदंबरम को गिरफ्तार करके उन्हें इस बिल्डिंग में लेकर आई, जहां उनका मेडिकल टेस्ट हुआ और इसके बाद उन्हें यहीं रात गुजारनी पड़ी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद को बताया निर्दोष

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद को बताया निर्दोष

इससे पहले कांग्रेस के मुख्यालय पी चिदंबरम तमाम दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे और यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कानून से भागा नहीं हूं, मैं न्याय पाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास जीवन जीने और आजादी का विकल्प दिया जाए तो मैं सिर उठाकर आजादी के विकल्प को चुनूंगा। आईएनएक्स मीडिया मामले में ना तो मेरा और ना ही मेरे परिवार के किसी सदस्य का नाम एफआईआर में हैं। चिदंबरम ने कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है और ना मैं आरोपी हूं, मेरे परिवार का कोई भी सदस्य इस मामले में आरोपी नहीं है। लोगों के बीच ऐसी धारणा पैदा की जा रही है कि बहुत बड़ा अपराध हुआ है और यह मैंने व मेरे बेटे ने कि किया है, जोकि पूरी तरह से झूठ है।

मैं कानून का पालन करुंगा

मैं कानून का पालन करुंगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिदंबरम ने कहा कि मैंने अग्रिम जमानत की मांग की थी, मैं पूरी रात अपने वकीलों के साथ काम कर रहा था। मैं कानून से बच नहीं रहा था बल्कि मैं कानून का संरक्षण हासिल करने की कोशिश कर रहा था। मैं कोर्ट के आदेश का सम्मान करता हूं और आगे भी कानून का पालन करता रहूंगा। मैं जांच एजेंसियों से यही उम्मीद करता हूं कि वह भी कानून का सम्मान करेंगी। बता दें कि चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका को दिल्ली की हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

Comments
English summary
P Chidamabram had to spent the night at the same CBI building which was inaugurated by him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X