क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तिहाड़ की किस जेल में रहेंगे चिदंबरम, क्या मिलेगा खाना?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को 14 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है। रोज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को चिदंबरम के वकील की उनको सीबीआई कस्टडी में ही रखने या घर पर नजरबंद रखने की दलील ना मानते हुए 19 सितंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद चिदंबरम को पुलिस की गाड़ी में तिहाड़ जेल लाया गया। इस बीच उन्हें तिहाड़ में किस जेल में रखा जाएगा और उन्हें यहां खाने को क्या-क्या मिलेगा इस बात की जानकारी तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल ने दी है।

तिहाड़ में जेल नंबर 7 में रहेंगे चिदंबरम

तिहाड़ में जेल नंबर 7 में रहेंगे चिदंबरम

तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल (डीजी) संदीप गोयल ने बताया कि पी. चिदंबरम को तिहाड़ में जेल नंबर 7 में रखा जाएगा। उन्हें एक अलग सेल में रखा जाएगा। कांग्रेस नेता को खाने में रोटी, दाल और सब्जी दिया जाएगा। इसके अलावा कोर्ट के आदेश के मुताबिक वेस्टर्न टॉयलेट भी मुहैया कराया जाएगा। इस बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक, पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी अपने पिता से मिलने के लिए तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं।

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने दी जानकारी

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई रिमांड 5 सितंबर खत्म हो गई थी, जिसके बाद उन्हें रोज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। कोर्ट के आदेश के बाद चिदंबरम के वकील ने कोर्ट से जेल में उन्हें अलग सेल में रखने की अपील की गई। रोज एवेन्यू कोर्ट ने इसे मानते हुए चिंदबरम को अलग सेल मुहैया कराने और विशेष सुरक्षा का आदेश दिया।

चिदंबरम को जेल में रोटी, दाल और सब्जी मिलेगी

चिदंबरम को जेल में रोटी, दाल और सब्जी मिलेगी

यही नहीं कोर्ट ने कुछ और अहम आदेश भी जारी किए। कोर्ट ने चिदंबरम के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनको नियमित तौर पर जेल में दवाईयां दी जाएं। उनको सेल में वेस्टर्न टॉयलेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। आईएनएक्स मीडिया केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिदंबरम 15 दिन से सीबीआई हिरासत में थे। चिदंबरम को 21 अगस्त को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद जब चिदंबरम से उनकी न्यायिक हिरासत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, फिलहाल मुझे केवल अर्थव्यवस्था की चिंता है।

Comments
English summary
P Chidambaram will be kept in Jail no. 7, says Director General of Tihar Prison Sandeep Goel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X