क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल से रोमांटिक पी चिदंबरम ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर नलिनी से भागकर की थी शादी, Love Story

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 मई। 10 जून को 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। कांग्रेस ने 7 राज्यों से 10 राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उसने एक बार फिर से अपने कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पी चिदंबरम पर भरोसा जताते हुए तमिलनाडु से उम्मीदवार बनाया है।

गांधी परिवार की गुड लिस्ट में शामिल हैं चिदंबरम

गांधी परिवार की गुड लिस्ट में शामिल हैं चिदंबरम

इन दिनों कांग्रेस अपने बुरे दौर से गुजर रही है। उसके कई नामचीन नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है तो वहीं पार्टी के अंदर नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कुछ वरिष्ठ नेताओं ने ये तक कहा है कि पार्टी में पुराने नेताओं की पूछ नहीं है, ऐसे में पी चिदंबरम को राज्यसभा भेजने की कोशिश पार्टी के नेतृत्व की ओर से विरोधियों के मुंह पर ताला लगाने जैसा है। खैर इसमें कोई शक नहीं कि पी चिदंबरम गांधी परिवार की गुड लिस्ट में हमेशा शामिल रहे हैं।

Rajya Sabha Elections: राजीव गांधी ना होते तो रणदीप सुरेजवाला जिंदा नहीं होते, जानिए कुछ अनकही बातेंRajya Sabha Elections: राजीव गांधी ना होते तो रणदीप सुरेजवाला जिंदा नहीं होते, जानिए कुछ अनकही बातें

चिदंबरम ने की थी घर से भागकर शादी

चिदंबरम ने की थी घर से भागकर शादी

मोदी सरकार के तीखे आलोचक पी चिदंबरम की राजनीति की खूबियों के बारे में तो हर कोई वाकिफ है लेकिन आप में से शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि चिदंबरम दिल से काफी रोमांटिक किस्म के इंसान रहे हैं और यही नहीं इन्होंने तो अपने प्रेम को पाने के लिए घर से भागकर शादी की थी।

नलिनी और चिदंबरम की हुई थी विवि में पहली मुलाकात

नलिनी और चिदंबरम की हुई थी विवि में पहली मुलाकात

आपको बता दें तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के कनाडुकाथन में 16 सितंबर 1945 में जन्मे पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम उच्चतम न्यायालय के Justice रह चुके पीएस कालियासम की पुत्री हैं और उनकी मां का नाम सौंदर्य कालियासम था, जो कि तमिल भाषा की मशहूर लेखिका रही हैं। नलिनी और पी. चिदंबरम की पहली मुलाकात मद्रास विश्वविद्यालय में वकालत की पढ़ाई के दौरान हुई थी।

परिवार वाले काफी नाराज भी हुए

परिवार वाले काफी नाराज भी हुए

सुप्रीम कोर्ट के वकील पी चिदंबरम और नलिनी दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे लेकिन दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि दोनों अलग-अलग जाति के हैं, हालांकि दोनों ने अपने परिवार को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब कामयाब नहीं हुए तो दोनों ने भागकर शादी कर ली, हालांकि दोनों के इस कदम से परिवार वाले काफी नाराज भी हुए लेकिन वक्त के आगे बढ़ने के बाद दोनों की फैमिली ने इस शादी को स्वीकार कर लिया।

नलिनी खुद भी एक वकील हैं

नलिनी खुद भी एक वकील हैं

आपको बता दें कि नलिनी खुद भी एक वकील हैं। आज दोनों को शादी से एक बेटा कार्ति चिदंबरम हैं, जो कि अपने पिता की तरह ही राजनीति में सक्रिय हैं। कार्ति की पत्नी श्रीनिधि पेशे से डॉक्टर होने के साथ ही भरतनाट्यम डांसर हैं।


कुछ खास बातें

  • 10 जून को 15 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा।
  • 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।
  • 3 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।
  • 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी।
  • वोटो की गिनती शाम 5 बजे से शुरु होगी।
  • मौजूदा स्थिति की बात करें तो राज्यसभा में बीजेपी के 95 सदस्य और कांग्रेस के 29 सदस्य हैं।
  • राज्यसभा में यूपी के लिए सबसे अधिक 31 सीटें हैं।

English summary
The Congress released a list of 10 candidates for elections to the Rajya Sabha. The list includes names of top party leaders like former Union Finance Minister P Chidambaram, Ajay Maken and Jairam Ramesh. P Chidambaram and Nalini had to elope, here is P Chidambaram love story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X