क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पी चिदंबरम बोले- नीरव मोदी, मेहुल चोकसी जैसे भगोड़ों से कर्ज वसूली के लिए कदम उठाए आरबीआई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा है कि रिजर्व बैंक को लोन लेकर फरार हुए कारोबारियों से वसूली के लिए कदम उठाने चाहिएं। अगर इसके लिए नियमों में बदलाव की जरूरत है तो नियम में बदले जाएं। 50 विलफुल डिफॉल्टर्स का 68 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जा राइट ऑफ किए जाने के मामले पर कांग्रेस और भाजपा में चल रही जुबानी जंग के बीच चिंदबरम ने ट्वीट कर ये बात कही है।

Recommended Video

P. Chidambaram ने डूबे कर्ज पर RBI को दी सलाह, डिफॉल्टरों से ऐसे वसूलें पैसा | वनइंडिया हिंदी
chidambram

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट किया, कर्जमाफी या बट्टेखाते में डाले जाने पर बहस से कोई लाभ नहीं होने वाला है। इससे नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे लोग ही खुश होंगे। नियम इंसानों ने ही बनाए हैं। अगर कोई नियम बनाया जा सकता है, तो उसे खत्म भी किया जा सकता है। अगर गलत हुआ है तो उसे सुधारा जाए। इसका एकमात्र रास्ता है कि रिजर्व बैंक सभी संबद्ध बैंकों को निर्देश दे कि वे अपने बही-खातों में लिखे ब्यौरे को पलटें और भगोड़ों से वसूल नहीं किए जा सके कर्ज को अपनी बही में बकाया कर्ज के तौर पर दिखाकर उनकी वसूली के लिए कदम उठाएं।

इससे पहले चिदंबरम ने सीतारमण से सवाल करते हुए कहा था कि कोई इस बात से इनकार नहीं कर रहा है कि जानबूझ कर कर्ज अदा नहीं करनेवालों पर कर्ज बट्टे खाते में डालने वाला नियम लागू नहीं होना चाहिए। हम उन भगोड़ों के बारे में सवाल कर रहे हैं, जो देश छोड़कर भाग चुके हैं। आप यह नियम नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसों के लिए क्यों लागू कर रहे हैं।

हाल ही में एक आरटीआई में सामने आया है कि देश के बैंकों ने 50 विलफुल डिफाल्टरों का 68,000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज राइट ऑफ किया है। इसमें सबसे टॉप पर मेहुल चौकसी का नाम है। इसके बाद कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया है। वहीं सरकार ने यह कहते हुए बचाव किया है कि राइट ऑफ का मतलब कर्ज माफी नहीं है।

मेहुल चौकसी समेत ये हैं वो 50 विलफुल डिफाल्टर, जिनका 68000 करोड़ का कर्ज हुआ माफमेहुल चौकसी समेत ये हैं वो 50 विलफुल डिफाल्टर, जिनका 68000 करोड़ का कर्ज हुआ माफ

Comments
English summary
p chidambaram says rbi takes steps to recover debt from nirav modi mehul choksi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X