क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप से असम के 19 लाख लोगों के प्रत्यर्पण के लिए पूछना चाहिए: पी चिदंबरम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर आ रहे हैं, लिहाजा पीएम मोदी को उनसे पूछना चाहिए कि क्या 19 लाख असम के लोगों का प्रत्यर्पण संभव है। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए चिदंबरम ने कहा कि ट्रंप ने भारत दौरे पर आने से पहले ही कहा है कि वह सीएए पर सवाल पूछेंगे। 6-10 लाख लोग सीएए से प्रभावित हो रहे हैं, लिहाजा क्या यात्रा पर आने वाले बिना सवाल पूछे वापस जा पाएंगे। दुनिया के तमाम देशों ने इस मसले पर सवाल उठाए हैं।

p chidambaram

चिदंबरम ने कहा कि सीएए असम में सात लाख मुसलमानों को देश से बाहर निकालने और 12 लाख हिंदुओं को रखने का एक हथियार है। अन्य देशों ने अवैध प्रवासियो को रोका है, लेकिन किसी ने 19 लाख लोगों को प्रत्यर्पित नहीं किया। अगर पीएम मोदी को किसी भी तरह का संदेह है तो वह ट्रंप से इस बारे में पूछ सकते हैं और वह जवाब देंगे। चिदंबरम ने कहा कि यह लड़ाई मुस्लिम बनाम भारत सरकार नहीं बल्कि भारत के लोगों और भाजपा के बीच की लड़ाई है।

बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। ट्रंप अपनी पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प के साथ भारत के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। वह आज सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर भारत पहुंच जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के साथ उनकी बेटी और दामाद भी भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप एंड्रयूज एयर फोर्स बेस से भी रवाना हो गए हैं, राष्ट्रपति ट्रंप कल अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में भाग लेंगे।व्हाइट हाउस से निकलने से पहले डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह भारत के लोगों से मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं। ट्रंप ने कहा, मुझे पीएम के साथ बहुत अच्छा लगता है, वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम लाखों लोगों के साथ रहेंगे, उन्होंने मुझे बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी घटना होगी।

इसे भी पढ़ें- Donald Trump India Visit LIVE Updates:भारत रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपइसे भी पढ़ें- Donald Trump India Visit LIVE Updates:भारत रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Comments
English summary
P Chidambaram says PM Modi should ask to Donald Trump for extradition of 19 assamese.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X