क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM-CARES ने मजदूरों को आवंटित किए 1000 करोड़, पी चिदंबरम बोले- समझने में गलती ना करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमकेयर्स फंड में लोगों से दान देने की अपील की थी। देशभर से लोगों ने इसमे दान दिया। लेकिन अब इस फंड को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसपर सवाल पूछते हुए कहा था कि आखिर इस फंड का इस्तेमाल कहां, कैसे और किसके लिए हो रहा है। जिसके बाद सरकार की ओर 3100 करोड़ रुपए का आवंटन कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए रिलीज किया गया। इसमे से 1000 करोड़ रुपए प्रवासी मजदूरों के लिए रिलीज किए गए हैं।

p chidambaram

लेकिन इस फंड को लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट करके लिखा कि पीएमकेयर्स ने 1000 करोड़ रुपए प्रवासी मजूदरों के लिए आवंटित किए हैं, कृपया इसे समझने में गलती ना करें। यह पैसा सीधे मजदूरों को नहीं दिया जाएगा, बल्कि राज्य सरकारों को दिया जाएगाताकि वह इसका इस्तेमाल प्रवासी कामगारों की यात्रा, उनके रहने, दवा और खाने के लिए खर्च कर सके। यानि मजदूरों के हाथ में एक भी पैसा नहीं आएगा।

चिदंबरम ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रवासी मजदूर इतने संकटों का सामना करते हुए अपने गांव पहुंच रहा है, लेकिन उसके पास रोजगार नहीं है, उसके पास पैसा नहीं है, आखिर में वह कैसे अपने परिवार का गुजर बसर करेगा। बता दें कि पीएमकेयर्स फंड ने 3100 करोड़ रुपए का आवंटन कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए आवंटित किया, जिसमे से 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर खरीदने, 1000 करोड़ रुपए प्रवासी मजदूरों और 100 करोड़ रुपए कोरोना की वैक्सीन बनाने में खर्च की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते घर में बंद सोनम कपूर ने पूछा, हे भगवान क्या करूं? मिले ऐसे-ऐसे जवाब, दोबारा नहीं पूछेंगीइसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते घर में बंद सोनम कपूर ने पूछा, हे भगवान क्या करूं? मिले ऐसे-ऐसे जवाब, दोबारा नहीं पूछेंगी

Comments
English summary
P Chidambaram questions 1000 crore for labours from PM CARES.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X