क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनावी नतीजों पर चिदंबरम ने किया 'महा' खुलासा

|
Google Oneindia News

chidambaram
नई दिल्ली। आम तौर पर राजनीत‍ि की तीखी बयानबाजी से दूर रहने वाले वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अब बयान की 'श्री शुरुआत' की है। तमाम चुनावी भविष्यवाणियों को खारिज करते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि सहयोगी दलों के साथ कांग्रेस की सरकार बनने के अच्छे आसार हैं और अच्छे दिन भी आने वाले हैं।

चिदंबरम ने कहा कि भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पता नहीं क्यों बौखलाए हुए हैं और चुनाव आयोग पर हमला कर वह अपना असली चेहरा दिखा रहे हैं। कांग्रेस की चुनाव संभावनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि असली पता तो 16 मई की दोपहर तक चल जाएगा, लेकिन आज की स्थिति में कांग्रेस की सरकार बनने के अच्छे अवसर हैं।

यह पूछने पर कि क्या देश में अच्छे दिन आने वाले हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा बेहतर कल में विश्वास रखता हूं। हमारी सरकार बनेगी और अच्छे दिन भी आएंगे।
चुनाव आयोग पर भाजपा और मोदी के हमलों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, ‘पता नहीं क्यों वे बौखलाए हुए हैं। जो व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार हो, उसका चुनाव आयोग पर इस तरह हमले करना उचित नहीं लगा।

यह भी पढ़ें- काशी की किस्मत

इससे आयोग कमजोर नहीं दिखता बल्कि यह उस व्यक्ति का असली चेहरा सामने लाता है जो इस तरह की बातें कर रहा है।' चुनावी प्रक्रिया को अभी तक सफलतापूर्वक निपटाने के लिए चिदंबरम ने चुनाव आयोग की भी पीठ थपथपाई।

उन्होंने कहा कि आयोग ने एक बड़ी और शानदार भूमिका का निर्वाह किया है और चुनाव बहुत हद तक शांतिपूर्ण रहे हैं। हालांकि उन्होंने माना कि चुनाव की अवधि लंबी नहीं होनी चाहिए थी और इन्हें तीन से चार हफ्तों में निपटाना चाहिए था। इसी क्रम में चिंदबंरम ने बाकी कांग्रेसी नेताओं की तरह निजी हमला नहीं बोला है। उन्होंने मुद्दों पर बात करते हुए ही इशारों-इशारों पर मोदी को निशाना बनाया है।

Comments
English summary
P. Chidambaram has said a huge point in his statement given about the upcoming result of election 2014.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X