क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2021 की तिमाही तक जनता तक पहुंच जाएगी आक्‍सफोर्ड की कोरोना वैक्‍सीन Covishield, जानें क्या होगी कीमत

2021 की तिमाही तक जनता तक पहुंच जाएगी आक्‍सफोर्ड की कोरोनावायरस वैक्‍सीन covishield, जानें क्या होगी कीमत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इस महामारी से बचाव के लिए वैक्‍सीन तैयार करने की होड़ मची हुई है। वैक्‍सीन बनाने की रेस में अमेरिका, बिट्रेन, चाइना रुस और भारत भी शामिल है। अमेरिका, भारत समेत अन्‍य कई देशों को वैक्‍सीन बनाने में कामयाबी मिलती नजर आ रही हैं। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार वैक्सीन इस दौड़ में सबसे आगे चल रही है। बीते सोमवार को ऑक्‍सफोर्ड की इस वैक्‍सीन के बारे में बताया गया कि पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल में ये वैक्‍सीन सफल रही।

covid
इस वैक्‍सीन अगले चरण के ह्यूमन ट्रायल जल्‍द ही आरंभ होगा। इस न्‍यूज को सुनने के बाद हर किसी को ये जानने की उत्‍सुकता हो रही है कि आखिर ये आम भारतीयों को कब उपलब्‍ध करवायी जाएगी जिसमें ब्रिटेन के अलावा ब्राजील, अमेरिका और फिर भारत में भी ट्रायल किया जाएगा। अब ये सवाल उठ रहा है कि आखिर ये वैक्‍सीन कब तक आम भारतीय के लिए उपलब्ध होगी और उसकी कीमत क्या चुकानी होगी?

अदार पूनावाला ने बोलाी ये बात

अदार पूनावाला ने बोलाी ये बात

बता दें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के बाद भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इसके उत्‍पादन की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने अपने साक्षात्‍कार में बताया कि एस्‍ट्राजेनका के साथ अरेंजमेंटके चलते अगले एक साल में कोविडशील्‍ड वैक्‍सीन की एक बिलियन खुराक हम बना लेंगे। यह डोज भारत में निम्‍नऔर मध्‍यम आय वाले देशों के लिए होंगी।

 कोविशिल्ड वैक्सीन की एक बिलियन खुराक की जाएगी तैयार

कोविशिल्ड वैक्सीन की एक बिलियन खुराक की जाएगी तैयार

पूनावाला ने कहा कि हम ये वैक्‍सीन का निर्माण व्‍यक्तिगत जोखिम पर कुछ लाख खुराक का उत्‍पादन आरंभ करेंगे। उन्‍होंने कहा कि अब तक इस वैक्‍सीन के ह्यूमन ट्रायल में सफलता हासिल हुई है जिसके आधार पर हम इस साल में नवंबर माह तक इसे लांच करने की उम्मीद कर रहे है। पूनावाला ने कहा कि भारत में ये वैक्‍सीन 2021 की तिमाही तक लोगों तक पहुंचना आरंभ हो जाएगी। उन्‍होंने कहा कि एस्ट्राजेनेका के साथ व्यवस्था के अनुसार, एसआईआई भारत और अन्य निम्न-मध्यम-आय वाले देशों (जीएवीआई देशों) के लिए अगले एक साल में कोविशिल्ड वैक्सीन की एक बिलियन खुराक बना देगा।

वैक्‍सीन का क्‍लीनिकल ट्रायल अगस्‍त 2020 में आरंभ होने की उम्‍मीद है

वैक्‍सीन का क्‍लीनिकल ट्रायल अगस्‍त 2020 में आरंभ होने की उम्‍मीद है

पूनावाला ने कहा कि भारत में भी इस वैक्सीन के ट्रायल के लिए कंपनी भारतीय औषधि महानियंत्रक को आवेदन करेगी। जैसे ही आवश्‍यक रेगुलेटरी अप्रूवल मिलेंगे हम बड़ी मात्रा में निर्माण आरंभ कर देंगे। उन्‍होंनें बताया कि उनकी कंपनी हर महीने लगभग 6 से 7 करोड़ वैक्‍सीन डोज का निर्माण करेगी। उन्‍होंने कहा कि जो बात में 100 मिलियन डोज तक जा सकता है। उन्‍होंने बताया कि इस साल के अंत तक 30 से 40 करोड़ डोज हम तैयार करना चाहते हैं। पूनावाला के अनुसार भारत में ऑक्‍सफोर्ड की इस वैक्‍सीन का क्‍लीनिकल ट्रायल अगस्‍त 2020 में आरंभ होने की उम्‍मीद है। भारत में लगभग 5 हजार रोगियों को देने की योजना बना रहे हैं।

पूनावाला ने बताई ये अनुमानित कीमत

पूनावाला ने बताई ये अनुमानित कीमत

वैक्‍सीन का मूल्‍य क्या होगा इसको लेकर पूनावाला ने कहा कि अभी वैक्‍सीन की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। उन्‍होंने कहा कि हालांकि हमारी कंपनी इसकी कीमत 1 हजार रुपय से कम रखेंगी। उन्‍होंने कहा कि हमारा उद्देश्‍य प्रभावशाली और सस्‍ती वैक्‍सीन उपलब्ध कराना है। उन्‍होंने इस बात की भी संभावना जतायी कि ये वैक्‍सीन सरकारों द्वारा खरीदी जाएंगी और बिना किसी शुल्‍क के वितरित की जाएंगी।

अभी इस परीक्षण से गुजरना है बाकी

अभी इस परीक्षण से गुजरना है बाकी

Oxford की Covid-19 AstraZeneca वैक्सीन भारत सहित दुनिया के अन्‍य देशों में चरण 2/3 परीक्षणों से गुजरेगी। उन्‍होंने बताया कि हम देश के 11-12 अस्पतालों में लाइसेंसी ट्रायल के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में हैं। परीक्षणों के सकारात्मक परिणाम के बाद और एक बार जब हमें अपेक्षित मंजूरी मिल जाती है, तो हम पूरे भारत और जीएवीआई देशों (60-70 देशों) में वितरण शुरू कर देंगे।

WHO के विशेषज्ञ का दावा, 2021 से पहले कोरोना की वैक्सीन की उम्मीद नहींWHO के विशेषज्ञ का दावा, 2021 से पहले कोरोना की वैक्सीन की उम्मीद नहीं

Comments
English summary
Oxford's coronavirus vaccine covishield will reach the public by the quarter of 2021, know what the price will be
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X