क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 17 जगहों पर आज से शुरू होगा ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना का संक्रमण देश में लगातार काफी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार की कवायद तेज हो गई है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई कोरोना की वैक्सीन का भारत में आज दूसरे चरण का ट्रायल शूरू होने जा रहा है। पुणे के सीरय इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया आज से दूसरे चरण का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। पुणे में स्थित भारती अस्पताल में आज इसका ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद इसका ट्रायल केईएम अस्पताल, बीजे मेडिकल कॉलेज और जहांगीर अस्पताल में किया जाएगा।

Recommended Video

Corona Oxford Vaccine: Pune में टीके का दूसरे चरण का Human Trial शुरू | वनइंडिया हिंदी
corona

देश में 17 जगहों पर होगा ट्रायल
वैक्सीन के ट्रायल के लिए पूरे देश में 17 स्थानों का चयन किया गया है, जिसमे से चार पुणे में हैं। भारती अस्पताल ने 350 वालंटियर को इस ट्रायल के लिए चुना है जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है। मंगलवार की शाम पांच लोगों का कोविड आरटीपीसीआर और एंटिबॉडी टेस्ट किया गया था। भारतीय अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर संजय लालवानी ने बताया कि अस्पताल में पांच वालंटियर के साथ वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जाएगा। अगर कोई भी इसके लिए अयोग्या पाया जाता है तो उन्हें इस ट्रायल से अलग रखा जाएगा।

अलग-अलग अस्पतालों में शुरू होगा ट्रायल
माना जा रहा है कि वैक्सीन का ट्रायल बीजे मेडिकल कॉलेज और सैसन जनरल अस्पताल में अगले हफ्ते किया जाएगा। बीजे मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मुरलीधर तांबे ने बताया कि तकरीबन 300 वालंटियर पर यह ट्रायल किया जाएगा। केईएम अस्पताल के में कुछ दिन बाद इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा, हालांकि वालंटियर का चयन आज से ही शुरू कर दिया जाएगा। अगले 2-3 दिनों में वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि रूस ने कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के लिए भारत से संपर्क साधा है। रुस ने भारत के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन स्पटनिक का उत्पादन करने की इच्छा जाहिर की है। इस बात की जानकारी खुद सरकार की ओर से दी गई है, लिहाजा माना जा सकता है कि सरकार जल्द ही रूस के साथ मिलकर इस दिशा में कदम आगे बढ़ा सकती है।

रूस का वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा
बता दें कि हाल ही में रूस की सरकार ने दावा किया है कि उसने कोरोना की वैक्सीन को तैयार कर लिया है जोकि कोरोना से लड़ने के लिए काफी कारगर है। इस वैक्सीन को गैमलिया नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ इपिडेमोलॉजी एंड माइक्रोबायोलोजी ने तैयार किया है। पिछले हफ्ते रूस के शोधकर्ताओं ने कहा था कि वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। हालांकि इस वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल पूरा नहीं हुआ है, लेकिन रूस ने दावा किया है कि यह वैक्सीन कोरोना के खिलाफ काफी कारगर है।

रूस के साथ बातचीत चल रही
भारत के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया कि जहां तक स्पटनिक V वैक्सीन की बात है, रूस और भारत दोनों ही देश इसको लेकर आपस में बात क र रहे हैं। रूस की ओर से कुछ शुरुआती जानकारी साझा की गई है, हम और विस्तार से जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन एंड रिसर्च एंड डेवलेपमेंट टास्कफोर्स की अध्यक्षता डॉक्टर विनोद पॉल कर रहे हैं वह इस वैक्सीन को तैयार करने को लेकर संभवानाओं पर चर्चा करेंगे। कमेटी अपने सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद अपनी राय को बायोटेक्नोलॉजी विभाग व आईसीएमआर के साथ साझा करेगी।

40 हजार लोगों पर चल रहा ट्रायल
बता दें कि रूस में कोरोना की वैक्सीन का 40 हजार से अधिक लोगों पर 45 मेडिकल सेंटर पर ट्रायल चल रहा है। रूस की कंपनी रसियन डायरेक्ट इंन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ ने कहा कि वैक्सीन का उत्पादन काफी जरूरी मसला है, हम भारत के दवा निर्माताओं से बात कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि भारत इसके उत्पादन में सक्षम है। बता दें कि इस वैक्सीन के पहले व दूसरे चरण का ट्रायल 1 अगस्त को पूरा हो चुका है। इसमे हिस्सा लेने वाले सभी वॉलंटियर अच्छा महसूस कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना की 3 वैक्सीन एडवांस स्टेज पर, 1750 लोगों पर चल रहा है ट्रायलइसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना की 3 वैक्सीन एडवांस स्टेज पर, 1750 लोगों पर चल रहा है ट्रायल

Comments
English summary
Oxford corona vaccine stage 2 trial of will begin from today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X