क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने फिर दोहराई '15 मिनट' वाली धमकी, RSS को लेकर कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने मॉब लिंचिंग के बहाने फिर एक बार बेहद भड़काऊ बयान दिया है। लंबी बीमारी के बाद तेलंगाना के करीमनगर में उन्होंने एक पब्लिक मीटिंग में मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुसलमानों को भड़काने के लिए '15 मिनट' वाली अपनी कुख्यात धमकी दोहराई है। उन्होंने फिल्मी अंदाज में लोगों को उकसाते के लिए कहा है कि दुनिया उसी से डरती है, जो डराना जानता है।

बीमारी से आराम तो जुबान बेलगाम

छोटे ओवैसी ने मंगलवार को अपने '15 मिनट' वाले बदनाम भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि, "आरएसएस वाले हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकते। दुनिया उसी को डराती है जो डरता है, दुनिया उसी से डरती है जो डराना जानता है। अकबरुद्दीन ओवैसी से नफरत क्यों है? '15 मिनट' ऐसा झटका है जो अभी भी नहीं भर सका।" उन्होंने कहा कि इसलिए मॉब लिंचिंग करने वाले और आरएसएस वाले उनसे डरते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे यहीं तक नहीं रुके उन्होंने कहा कि 'मुसलमानों को शेर बनना होगा ताकि कोई चायवाला उनके सामने खड़ा न हो सके। लोग आज कह रहे हैं कि मॉब लिंचिंग....... मैं अपने लोगों से कहता हूं कि आप लोग इतने परेशान हैं, परेशान मत हो। नौजवानों मैं आपसे कहूंगा कि जो हम यहां करेंगे, उसके बदले में जन्‍नत या जहन्‍नूम मिलेगी। शहीद जन्‍नतों की जन्‍नत जाता है। नौजवानों वे नारा कुछ भी लगवाएं तुम सिर्फ अल्‍लाह का नाम लो।' ओवैसी ने कहा कि 'वे लोग मेरे खून के प्‍यासे हैं।' उन्होंने कहा कि शहादत का जज्‍बा आ जाएगा तो मॉब लिंचिंग करने वाला या आरएसएस वाला उनका कुछ भी नहीं कर पाएगा।

'15 मिनट' वाली कुख्यात धमकी

'15 मिनट' वाली कुख्यात धमकी

गौरतलब है कि यही अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2013 में कहा था कि 'हम (मुसलमान) 25 करोड़ हैं और तुम (हिंदू) 100 करोड़ हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है।' उन्होंने कहा कि दुश्‍मन मजबूत हो रहा है कि क्‍योंकि मुसलमान बंटे हुए हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें वोट न दें तो कोई बात नहीं, लेकिन उन्हें बीजेपी की जीत कत्तई मंजूर नहीं होगी।

पीएम मोदी पर भी साधते रहे हैं निशाना

पीएम मोदी पर भी साधते रहे हैं निशाना

असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई ने लोकसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद की एक सभा में सीधा प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, 'ट्विटर पर देखा चौकीदार नरेंद्र मोदी, उन्हें अपने आधार और पासपोर्ट में भी चौकीदार जोड़ देना चाहिए। देश को एक प्रधानमंत्री की जरूरत है, किसी चायवाले या फिर पकौड़े वाले की नहीं। अगर मोदी की रुचि है, तो उन्हें मेरे पास आना चाहिए मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दूंगा।' इससे पहले 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ भड़काने वाला बयान दिया था। तब उन्होंने एक रैली में कहा था, 'चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा कि कान में से .......निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा।'

इसे भी पढ़ें- 49 दिग्गजों ने PM मोदी को लिखा लेटर, बोले- बंद हो 'जय श्री राम' के नाम पर मॉब लिंचिंगइसे भी पढ़ें- 49 दिग्गजों ने PM मोदी को लिखा लेटर, बोले- बंद हो 'जय श्री राम' के नाम पर मॉब लिंचिंग

Comments
English summary
Owaisi's brother Akbaruddin again repeated the threat of '15 minutes' on mob lynching
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X