क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली-यूपी में उमस के बीच इस राज्य में बाढ़ ने मचाई तबाही, IMD ने दिया भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत जहां इस समय भीषण गर्मी से झुलस रहा है, तो वहीं इस राज्य में बारिश कहर बनकर टूट रही है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत जहां इस समय भीषण गर्मी से झुलस रहा है, तो वहीं असम में बारिश कहर बनकर टूट रही है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण असम में बाढ़ से हालात बेकाबू हो रहे हैं। बाढ़ के चलते अभी तक राज्य के 33 जिलों में से 23 जिलों में 2071 गावों के 9.26 लाख से भी ज्यादा लोग प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, 22 मई से बिगड़े हालात के बाद बाढ़ के कारण पिछले एक हफ्ते में ढेमाजी, उदलगुरी, गोलपारा और डिब्रूगढ़ जिलों में 20 लोगों की जान चा चुकी है, जबकि 23 लोगों की मौत अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन के कारण हुई है।

Recommended Video

Weather Alert: Assam में बाढ़ से हालात बिगड़े 23 जिले के करीब 10 लाख लोग प्रभावित | वनइंडिया हिंदी
ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियां उफान पर

ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियां उफान पर

आपको बता दें कि इस समय असम सहित पूरे पूर्वोत्तर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते ब्रह्मपुत्र समेत ज्यादातर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और हर रोज नए इलाकों में पानी भर रहा है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगुरी, दर्रांग, नलबाड़ी, बारपेटा, कोकराझार, धुबरी, नागांव, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़, बोंगईगांव, दक्षिण सालमारा, गोलपारा, कामरूप, मोरीगांव, होजई, पश्चिम कार्बी आंगलोंग और तिनसुकिया जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं।

अगले कुछ दिनों में असम में और ज्यादा बारिश की चेतावनी

अगले कुछ दिनों में असम में और ज्यादा बारिश की चेतावनी

बाढ़ से बिगड़ते हालात के बीच भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में असम में और ज्यादा बारिश होने की चेतावनी जारी की है। गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में इस समय हो रही मानसून की भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लगातार हो रही बारिश के चलते त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम के निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को मुसीबत को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

9.26 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

9.26 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 'बाढ़ के कारण जहां राज्य में 9.26 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं, वहीं 68,806 हेक्टेयर से अधिक फसल क्षेत्र को भी नुकसान पहुंचा है। इस समय 193 रिलीफ कैंपों में करीब 27308 लोग शरण लिए हुए हैं। बाढ़ के कारण बेकाबू हुए हालातों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी लगातार राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।'

गृह मंत्री अमित शाह ने की असम के सीएम से बात

गृह मंत्री अमित शाह ने की असम के सीएम से बात

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी कोरोना वायरस के खतरे के बीच आई इस नई मुसीबत से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ असम में बाढ़ के हालात और भूस्खलन की घटनाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान अमित शाह ने बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए असम सरकार को केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

Comments
English summary
Over 9 Lakh People Affected In Floods Of Assam, IMD Issues Heavy Rain Alert.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X