क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल: कॉलेज में पाकिस्तानी झंडा लहराने का आरोप, 30 छात्रों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Google Oneindia News

कोझीकोड। केरल के कोझीकोड में के एक कॉलेज में कथित रूप से पाकिस्तानी झंडा लहराने का मामला सामने आया है। इस मामले में पेराम्बरा पुलिस ने मुस्लिम स्टूडेंट फ्रंट (एमएसएफ) के लगभग 30 से ज्यादा छात्रों पर केस दर्ज किया है। पुलिस की ओर से यह कार्रवाई इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई है। हालांकि अभी छात्रों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, जांच जारी है।

over 30 students booked for waving Pakistan flag inside campus in Kerala

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोझीकोड के पेरम्बरा सिल्वर कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव होने हैं।आरोप है कि इसी सिलसिले में गुरुवार, 29 अगस्त को प्रचार के दौरान छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स फ्रंट (एमएसएफ) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक विशाल पाकिस्तानी झंडा अपनी रैली में लहराया था। बाद में इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। इसकी शिकायत सामने आने के बाद एमएसएफ के करीब 30 से ज्यादा सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पेरम्बरा पुलिस ने इन छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 147, 149 और 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि छात्रों की पहचान करने के लिए आगे की जांच की जा रहा है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना पर छात्र संगठन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। संगठन का कहना है कि, ये सब गलतफहमी के कारण हुआ है। वहीं टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने कॉलेज कैंपस में आतंकवादी तत्वों के घुसने का आरोप लगाया है।

कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष एके थारुवयी ने कहा कि ये पाकिस्तानी झंडा नहीं है बल्कि उनके संगठन का झंडा है, लेकिन इसे उल्टा लहरा दिया गया, जिस कारण ये पाकिस्तानी झंडे जैसा दिखता है। उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस छुट्टी के दिन आयोजित किया गया था और सोमवार को मामले में जांच का आश्वासन दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।

 असम NRC पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का तंज, कहा- संसद में भी एनआरसी करना चाहिए असम NRC पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का तंज, कहा- संसद में भी एनआरसी करना चाहिए

Comments
English summary
over 30 students booked for waving Pakistan flag inside campus in Kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X