क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'दुनिया को हम यह समझाने में सफल हुए कि आतंकवाद सभी के लिए आतंकवाद होता है'

Google Oneindia News

हैदराबाद: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवाद जैसे मुद्दों पर हम दुनिया को यह समझाने में सफल रहे हैं कि आतंकवाद सभी के लिए आतंकवाद है। हमलोगों ने पूरे विश्व को कहा कि आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाई जाएगी, इसके अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं होगा। ऐसे लोग जिन्होंने आतंकवाद को बढ़ाने में मदद की, सालों तक परोक्ष रूप से इसका समर्थन किया, अब शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक व्यवस्था में शामिल होना चाहते हैं।

Our neighbour names their missiles after attackers Babur, Ghori says Defence Min Rajnath Singh

वे ऐसे संकेत दे रहे हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि जब मिसाइल तकनीक की बात आती है तो कभी-कभी लोग मिसाइल प्रौद्योगिकी के विकास में देश की आक्रामकता देखना चाहते हैं। हमारे पड़ोसी अपने मिसाइल का नाम बाबर, घोरी, गजनवी के नाम पर रखते हैं। ऐसा इसलिए ताकि पाकिस्तान आक्रामकता को प्रोजेक्ट कर सके। बता दें कि राजनाथ सिंह और हैदराबाद पहुंचे हुए थे।

जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहीं पर उन्होंने यह बात कही। रक्षामंत्री ने कहा कि भारत में अन्य देशों पर हमला करने के लिए रक्षा बलों को नहीं बनाया गया है। हमारी सेनाएं क्षेत्रीय, महाद्वीप और वैश्विक स्तर पर शांति स्थिरता के लिए काम करती है। यहां मिसाइलों का नाम पृथ्वी, आकाश, अग्नि, त्रिशूल, ब्रह्मोस रखा गया है। यदि आवश्यक हो तो वे संतुलन, धैर्य और विनाश का आह्वान करते हैं।

इससे पहले 20 जुलाई को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारत के सैन्य अभियान 'ऑपरेशन विजय' की 20वीं वर्षगांठ पर को जम्मू कश्मीर दौरे पर गए थे। इसके साथ ही उन्होंने उझ और सांबा में बनाए गए दो ब्रिजों को राष्ट्र को समर्पित किया। यहां पर एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा था कि, यदि कोई बातचीत से हल नहीं चाहता है तो फिर हमें पता है कि हालात को किस तरह से संभालना है। उन्होंने कहा कि, जल्द से जल्द कश्मीर समस्या का हल होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: बंटवारे के बाद पहली बार खुला गुरुद्वारा चोवा साहिब, मत्था टेक रो दिए सिख श्रद्धालु

Comments
English summary
Our neighbour names their missiles after attackers Babur, Ghori says Defence Min Rajnath Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X