क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लादेन की भतीजी नूर ने कहा- अगर ट्रंप नहीं चुने गए राष्‍ट्रपति तो फिर हो सकता है 9/11

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका में व्‍हाइट हाउस की रेस अब दिन पर दिन और रोमांचक होती जा रही है। तीन नवंबर को अमेरिका में एक और राष्‍ट्रपति चुनाव होंगे। सभी को उम्‍मीद है कि वर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जो रिपब्लिकन हैं, उन्‍हें एक और कार्यकाल मिल सकता है। इस बीच अल- कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की भतीजी नूर बिन लादेन ने राष्‍ट्रपति के तौर पर ट्रंप का समर्थन करके हर किसी को हैरान कर दिया है। नूर ने कहा है कि अगर ट्रंप दोबारा राष्‍ट्रपति नहीं चुने जाते हैं तो फिर इस बात की पूरी आशंका है कि अमेरिका पर 9/11 जैसा एक और हमला हो जाए।

noor-bin-laden.jpg

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान ने किया कोरोना वायरस पर काबू पाने का दावायह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान ने किया कोरोना वायरस पर काबू पाने का दावा

'ओबामा की वजह से पनपा ISIS'

नूर ने पहली बार कोई इंटरव्‍यू दिया है। इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा है कि अगर जो बाइडेन राष्‍ट्रपति बनते हैं तो फिर 9/11 से प्रेरित एक और हमला अमेरिका को दहला सकता है। 33 साल की नूर के मुताबिक सिर्फ डोनाल्‍ड ट्रंप ही ऐसे हमले को रोक सकते हैं। नूर बिन लादेन ने दावा किया है कि अमेरिका में वामपंथी विचारधारा के लोगों का झुकाव अब चरमपंथी सोच रखने वालों की तरफ ज्‍यादा है। नूर बिन लादेन के मुताबिक पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा या बाइडेन के कार्यकाल में आईएसआईएस ने तेजी से पैर पसारे और अब आतंकी यूरोप की तरफ आ रहे हैं। आपको बता दें कि लादेन ही 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हुए सबसे खतरनाक आतंकी हमलों का मास्‍टरमाइंड था। हमले में 3,000 लोगों की मौत हुई थी। एक मई 2011 को एक ऑपरेशन में अमेरिका ने पाकिस्‍तान में घुसकर लादेन को ढेर कर दिया था।

नूर बोलीं- ट्रंप पश्चिमी सभ्‍यता का भविष्‍य

उन्‍होंने यह भी बताया कि क्‍यों वह ट्रंप को पसंद करती हैं या फिर अमेरिका के लोग क्‍यों ट्रंप के नेतृत्‍व में सुरक्षित हैं? नूर बिन लादेन ने कहा, 'ट्रंप ने यह दिखाया है कि वह अमेरिकियों की सुरक्षा कर सकते हैं और आतंकियों के हमले से पहले वह उन्‍हें जड़ से खत्‍म कर देते हैं। इस तरह से वह अमेरिकी जनता की सुरक्षा करने में सक्षम हैं।' नूर के मुताबिक वह तीन साल की उम्र से ही अपनी मां के साथ एक साल में कई बार काफी देशों में जा चुकी हैं। साल 2015 से ही वह ट्रंप की समर्थक हैं जब उन्‍होंने पहली बार राष्‍ट्रपति चुनावों में अपनी किस्‍मत आजमाने का ऐलान किया था। नूर की मानें तो ट्रंप जो बात कहते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं, इसलिए वह उन्‍हें काफी पसंद करती हैं। नूर का कहना है कि ट्रंप को दोबारा जीतना ही चाहिए। वह न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी पश्चिमी सभ्‍यता के भविष्‍य के लिए जरूरी हैं।

Comments
English summary
Osama Bin Laden niece says if Trump loses polls another 9/11 like attack can happen.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X