क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra: पानी-पानी मुंबई, BMC ने कहा-घर से बाहर ना निकलें लोग

Google Oneindia News

मुंबई। एक बार फिर से मायानगरी में बारिश आफत बन गई है, बुधवार को हो रही लगातार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है, मुंबई में सड़कों पर पानी भरे होने के कारण उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो कि घर से दफ्तर या जरूरी काम के लिए बाहर निकले हैं, शहर की स्थिति देखते हुए बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वो घर से बाहर ना निकलें और उन इलाकों में जाने से बचें जहां सड़कों पर बारिश का पानी जमा है।

मुंबई पुलिस ने भी लोगों से सावधानी बरतनें को कहा

मुंबई पुलिस ने भी लोगों से सावधानी बरतनें को कहा

बीएमसी से पहले मुंबई पुलिस ने भी लोगों से सावधानी बरतनें को कहा था। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही राज्य में Orange अलर्ट जारी किया है और कहा है कि आज मुंबई, ठाणे, पालघर और महाराष्ट्र के तटीय जिलों में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।

यह पढ़ें: मशहूर TV अभिनेत्री श्रेनू पारिख को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्टयह पढ़ें: मशहूर TV अभिनेत्री श्रेनू पारिख को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

हाई टाइड की भी आशंका

और शाम तक यहां 3.28 मीटर की हाई टाइड की भी आशंका है, मालूम हो कि हाई टाइड या उच्च ज्वार आना या समंदर का स्तर बढ़ना-घटना, चंद्रमा और सूरज से पैदा होने वाले गुरुत्वाकर्षण बल और पृथ्वी के चक्कर लगाने की वजह से पैदा होता है लेकिन बैरोमैट्रिक दवाब की वजह से समंदर के अंदर तूफान उठता है, जिसकी वजह से समंदर में बड़ी, तेज और ताकतवर लहरें उठती हैं।

मानसून की बारिश ने आफत पैदा कर दी है

देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश ने आफत पैदा कर दी है, असम में बाढ़ ने लोगों को परेशान किया हुआ है तो वहीं बिहार, गुजरात, एमपी के कई जिले बारिश की वजह से जलमग्न हैं, आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में कहा कि अगले कुछ घंटों में कैथल, कुरुक्षेत्र, जिंद, मेहम, रोहतक आदि में बारिश हो सकती है तो वहीं दिल्ली में भी बादल छाए हुए हैं।

अंडमान व निकोबार में भारी बारिश की आशंका

आज और कल यूपी समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश संभव है, इसलिए उसने यहां अलर्ट जारी किया है, विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, कोंकण गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, एमपी, झारखंड. ओडिशा के उत्तरी तटीय भागों, अंडमान व निकोबार में भारी बारिश की आशंका है।

यह पढ़ें: Orange Alert: मुंबई में हाई टाइड की भी आशंकायह पढ़ें: Orange Alert: मुंबई में हाई टाइड की भी आशंका

Comments
English summary
Waterlogging in parts of Andheri area of Mumbai due to incessant rainfall. Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) has requested people stay to away from the shore and not venture into waterlogged areas.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X