क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोटबंदी पर विपक्ष ने जारी किया वीडियो, कहा-चौकीदार ने देश के साथ गद्दारी की

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दो साल पहले मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को लेकर मंगलवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फेंस में पार्टियों ने पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा और एक वीडियो भी जारी किया। विपक्षी दलों ने साझा प्रेस कॉफ्रेंस कर आरोप लगाया है कि नोटबंदी से भाजपा को काफी फायदा हुआ है। अपने आरोपों के समर्थन में विपक्ष ने एक वीडियो क्लिप भी दिखाई है।

चौकीदारों ने देश के साथ गद्दारी की है

चौकीदारों ने देश के साथ गद्दारी की है

कपिल सिब्बल ने कहा कि कुछ चौकीदारों ने देश के साथ गद्दारी की है और आम आदमी की जेब से पैसा छीन लिया है। 31 दिसंबर 2016 के बाद पैसा बदला गया। नोट बदलने में बैकों की मिलीभगत रही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो दिखाया गया जिसमें दावा किया जा रहा है कि पत्रकारों ने मिलकर नोटबंदी पर एक विशेष जांच की है। पूरा वीडियो 31 मिनट का है। इस प्रेस कांफ्रेंस में सिब्बल के अलावा रणदीप सुरजेवाला, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद के मनोज झा और शरद यादव शामिल थे।

नोटबंदी के बाद 40 प्रतिशत कमीशन पर बंद हुए नोटों को बदलवाने का प्रस्ताव

नोटबंदी के बाद 40 प्रतिशत कमीशन पर बंद हुए नोटों को बदलवाने का प्रस्ताव

कपिल सिब्बल ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश की जीडीपी पीछे चली गई, किसानों को नुकसान हुआ, छोटे कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ा। वीडियो में दिखाया गया कि 5 करोड़ के 500 के नोट आए और 3 करोड़ के 2000 के नोट दे दिए गए, ये सभी 31 दिसंबर 2016 के बाद हुआ है। वीडियो में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने नोटबंदी के बाद 40 प्रतिशत कमीशन पर बंद हुए नोटों को बदलवाने का प्रस्ताव दिया।

<strong>आसाराम को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने सजा खत्म करने की याचिका खारिज की</strong>आसाराम को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने सजा खत्म करने की याचिका खारिज की

 नोटबंदी के दौरान कुछ भाजपा नेताओं ने नोट बदलवाए

नोटबंदी के दौरान कुछ भाजपा नेताओं ने नोट बदलवाए

हालांकि, कपिल सिब्बल ने अंत में कहा कि वह इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं, ना ही वह कह रहे हैं कि ये वीडियो उनका है। उन्होंने कहा कि ये वीडियो उन्हें एक वेबसाइट से मिला है, जिसमें कुछ चौंकाने वाली बात सामने आई हैं। हम चाहते हैं कि इस वीडियो में जो दिखाया गया है, उसकी जांच हो। इस वीडियो में एक व्यक्ति को नोट बदलवाने के संबंध में फोन पर बात करते हुए दिखाया गया है। विपक्ष का दावा है कि ये बातचीत नोटबंदी के बाद हो रही थी। वीडियो में नोटों के बंडल भी दिखाए गए हैं। ये भी आरोप लगाया गया है कि नोटबंदी के दौरान कुछ भाजपा नेताओं ने नोट बदलवाए हैं।

<strong> VIDEO: पटना साहिब सीट पर बीजेपी में मचा घमासान, रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थक आपस में भिड़े</strong> VIDEO: पटना साहिब सीट पर बीजेपी में मचा घमासान, रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थक आपस में भिड़े

Comments
English summary
Opposition releases purported video from alleging a BJP worker offered to convert demonetised currency into new notes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X