क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस का आरोप, जवानों के जीवन का राजनीतिकरण कर रही बीजेपी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर तनावपूर्ण हालात के बीच बुधवार को विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 21 राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक ने 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की निंदा और हमारे शस्त्र बलों द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की है।वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारत-पाक बॉर्डर पर मौजूदा तनाव पर कहा कि सरकार ने अभी तक सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई है।

Opposition meeting in Delhi passes resolution expressing concern over border situation

इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक का राजनीतिकरण करने का आरोप भी लगाया है। बता दें कि संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई इस बैठक में संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल रहे।

केंद्र में बीजेपी को मात देने के लिए विपक्षी दल सामूहिक एकजुट हुए हैं। इसी कवायद को आगे बढ़ाने और चुनाव को लेकर रणनीति तय करने के उद्देश्य से यह बैठक हो रही है। इससे पहले कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी नेताओं की बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली आवास पर 13 फरवरी को हुई थी। बता दें कि पहले यह बैठक विपक्षी दलों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने के लिए होनी थी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आज की बैठक में इस पर कोई चर्चा नहीं होगी। सूत्रों की माने तो इस बैठक में समाजवादी पार्टी ने दूरी बनाए रखी है।

Comments
English summary
Opposition meeting in Delhi passes resolution expressing concern over border situation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X