क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में राज ठाकरे के लिए मौका, क्या Hindutva Politics में लौटेगी MNS?

Google Oneindia News

बेंगलुरू। पिछले 5 दशक से महाराष्ट्र में कट्टर हिन्दूवादी पार्टी रही शिवसेना जल्द ही महाराष्ट्र में किंगमेकर से किंग बनने जा रही है। वर्ष 1966 में शिवसेना की स्थापना से लेकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के घोषित नतीजे से पहले तक महाराष्ट्र में कट्टर हिंदूवादी राजनीति का झंडा उठाने वाली शिवसेना अब कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से बंध चुकी है, जिससे अब उसके लिए चाहकर भी हिंदूवादी राजनीति करना मुश्किल हो जाएगा।

Recommended Video

Maharashtra: The Complete Story of two thackeray brothers | वनइंडिया हिन्दी
raj

सवाल यह है कि महाराष्ट्र में खाली पड़ी हिंदूवादी राजनीति की उर्वर जमीन पर कौन वोटों की फसल काटेगा। कभी शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की परछाई कहे जाने वाले राज ठाकरे के लिए यह बढ़िया मौका है, क्योंकि उन्हें महाराष्ट्र में उन शिवसैनिकों का सहयोग भी मिलेगा, जो शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के निर्णयों ने नाराज हैं।

raj

गौरतलब है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे अपनी कट्टर छवि वाले नेता के रूप में मशहूर हैं। अधिकांश लोगों को MNS चीफ राज ठाकरे में बालासाहेब ठाकरे की छवि दिखती है। यही कारण है कि जब बालासाहेब ठाकरे ने वर्ष 2004 में पुत्र उद्धव ठाकरे को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया तो एक वर्ष के भीतर ही राज ठाकरे ने शिवसेना को छोड़ दिया था।

raj

राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ने के एक वर्ष बाद ही 2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नामक पार्टी के गठन की घोषणा कर दी। राज ठाकरे के शिवसेना से अलग होने के बाद शिवसेना दो धड़े में बंट गई और तब बालासाहेब ठाकरे की नीति, राजनीति और विचारधारा को मानने वाले ज्यादातर शिवसैनिक राज ठाकरे के साथ चले गए।

raj

शिवसेना से इतर नई पार्टी के गठन का राज ठाकरे को आंशिक फायदा भी हुआ और पार्टी पहले ही विधानसभा चुनाव में 13 जीतकर बेहतरीन आगाज भी किया, लेकिन यूपी और बिहार से पलायित होकर महाराष्ट्र में जीविकोपार्जन कर रहे लोगों के खिलाफ मनसे की राजनीति बैकफायर कर गई और राज ठाकरे की पार्टी विधानसभा चुनावों में सिकुड़ती चली गई। मनसे 2014 से 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में क्रमशः 1-1 सीट पर सिमटी गई थी।

raj

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को महाराष्ट्र में बसे बाहरी लोगों के खिलाफ राजनीति भारी पड़ गई थी, जिससे पार्टी का जनाधार तेजी छिटक गया। इससे मनसे के हाथ से न केवल यूपी-बिहार के लोगों के वोट छिटक गया, बल्कि मराठा वोट बैंक भी पार्टी के हाथों से खिसक गया जबकि राज ठाकरे अलग होने के बाद भी शिवसेना फल-फूल रही थी, क्योंकि बीजेपी जैसा बड़ा राजनीतिक दल उसके साथ खड़ा था।

raj

चूंकि अब समय बदल चुका है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए शिवसेना की कोर हिंदूवादी राजनीति से समझौता करके घोर विरोधी दलों के साथ सरकार में शामिल हो रही है तो राज ठाकरे के लिए महाराष्ट्र में हिंदूवादी राजनीति की उर्वर खाली जमीन पर कब्जा करने और फसल लहराने का पूरा मौका है।

raj

राज ठाकरे के लिए यह इतना मुश्किल नहीं होने वाला है, क्योंकि अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार 6 महीने भी सत्ता में रह गई तो शिवसेना हिंदूवादी राजनीति से उतनी ही दूर हो जाएगी, जैसे अयोध्या में भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाकर कांग्रेस हिंदु बहुसंख्यकों से दूर हो चुकी है।

raj

महाराष्ट्र में हिंदूवादी राजनीति का झंडा उठाने के लिए सही वक्त यही है, क्योंकि महज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के लिए शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने जिन परस्पर विरोधी पार्टियों के साथ गलबहियां की है, उससे पिछले कई दशकों से हिंदूवादी राजनीति को झंडा लेकर चलने वाले हजारों शिवसैनिक बेहद नाराज हैं।

इसकी बानगी महाराष्ट्र शिवसेना की युवा इकाई नेता रमेश सोलंकी हैं, जिन्होंने कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने जा रही शिवसेना से नाराजगी के चलते अपना इस्तीफा दे दिया है। मनसे अध्यक्ष ऐसे शिवसैनिकों को न केवल अपना मंच दे सकते हैं बल्कि महाराष्ट्र में हिंदूवादी राजनीति के झंडे को बुलंद कर सकते हैं।

शिवसेना से इस्तीफा दे चुके रमेश सोलंकी ने महाराष्ट्र में बने नए गठबंधन के प्रति रोष जताते हुए एक के बाद कई ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में इस्तीफा देते हुए सोलंकी ने कहा, 'मैं शिव सेना और युवा सेना के सम्मानित पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं आदी भाई (आदित्य ठाकरे) का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे मुंबई, महाराष्ट्र और हिंदुस्तान के लोगों की सेवा करने का मौका दिया।

अगले ट्विट में सोलंकी लिखते हैं, 'पिछले कुछ दिनों से लोग मुझसे मेरे पक्ष के बारे में पूछ रहे हैं। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं, जो श्रीराम का नहीं है (कांग्रेस) वो मेरे किसी का काम का नहीं है। सोलंकी शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के निर्णयों से इतने आहत थे कि उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट एक साथ किए।

raj

माना जा रहा है कि नाराज शिवसैनिकों को यह बात सबसे बुरी लगी होगी जब मुंबई के हयात होटल में सजाई गई मिनी असेंबली में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लेकर शिवसेना के विधायकों को शपथ दिलवाए गए, क्योंकि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और सोनिया गांधी के बीच छत्तीस का आंकड़ा था, लेकिन शिवसैनिक सत्ता के लिए हयात होटल में सोनिया गांधी की कसम खा रहे थे, जिनके हमेशा खिलाफ बालासाहेब ठाकरे बयानबाजी करते रहे।

बालासाहेब ठाकरे ने वर्ष 2004 लोकसभा चुनाव के बाद सोनिया गांधी को यूपीए का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध किया था। वर्तमान में महाराष्ट्र में चौथे नंबर की पार्टी महाराष्ट्र ही नहीं, देश की राजनीति में मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुकी है और शिवसेना चीफ सत्ता के लिए पार्टी के मूल विचारों को छोड़क कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।

raj

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के फैसले पर नाराजगी जताते हुए सोलंकी ने आगे लिखा, वर्ष 1992 में 12 साल की उम्र में शिवसेना के संस्थापक और हिंदू ह्रदय सम्राट कहे जाने वाले बालासाहेब ठाकरे से प्रभावित हो गए और 1998 में आधिकारिक रूप से शिव सेना से जुड़ गए, लेकिन अब जबकि शिवसेना परस्पर विरोधी पार्टियों के साथ महज सत्ता के लिए हिंदुत्व विचारधारा से समझौता कर लिया है, तो उनके लिए शिवसेना में बने रहने की कोई वजह नहीं रह गई है। माना जा रहा है कि रमेश सोलंकी अकेले नहीं है, जो शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से नाराज है, यह संख्या लाखों में हो सकती है।

उल्लेखनीय है शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद पिछले तीन दशक पुरानी सहयोगी बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने की धुन सवार थी।

raj

उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाए कि चुनाव से पूर्व बीजेपी के साथ 50-50 फार्मूले के तहत सरकार बनाने को लेकर समझौता हुआ था, लेकिन बीजेपी अब वादे से पलट गई है। हालांकि बीजेपी राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के दावों को बुरी तरह से खारिज कर दिया।

शिवसेना की नई शर्तों पर महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए बीजेपी तैयार नहीं हुई तो शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने परस्पर विरोधी पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की जुगत में जुट गई। शिवसेना उनके साथ सरकार बनाने की कवायद में जुटी थी, जिनके खिलाफ चुनावी कैंपेन करके वोट हासिल किया था और जिनको दूसरी बार हराकर सत्ता के निकट पहुंची थी। कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के बीच वैचारिक ही नहीं, राजनीतिक धारा भी विपरीत थी, लेकिन एक महीने की रस्साकसी के बाद अब तीनों दल महाराष्ट्र में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही हैं।

raj

ऐसी सूचना है कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की गठजोड़ वाली सरकार आगामी 28 नवंबर को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण कर सकती है। तीन दलों वाली गठबंधन सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे, लेकिन अनुभवहीन उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में सरकार कैसे चलाएंगे, यह बड़ी बात होगी।

महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का अपमान करके परस्पर विरोधी दलों के साथ सरकार में शामिल हुई शिवसेना जनता से कैसे संवाद करेगी यह बड़ा सवाल होगा। क्योंकि जनता अच्छी तरह समझ चुकी है कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने अह्म के टकराव के चलते सत्ता से बाहर फेंक चुके दलों के साथ सरकार में शामिल होकर लोकतंत्राकि प्रक्रिया का मजाक बनाया है।

raj

शिवसेना के नेतृत्व में महाराष्ट्र में बनने वाली नई सरकार की अवधि कितनी लंबी होगी, इसका जवाब तो भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है, लेकिन इतिहास बताता है कि परस्पर विरोधी दलों के मेल वाले गठबंधन सरकारों की उम्र अक्सर छोटी होती हैं। बिहार में महागठबंधन इसका बड़ा उदाहरण है।

raj

इसके अलावा में कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीस की गठबंधन सरकार को भी इसी खांचे में रखा जा सकता है। अगर महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सरकार जल्दी गिरती है, तो सबसे अधिक किसी दल का नुकसान होगा तो वो दल होगी शिवसेना। इस अंतराल में अगर राज ठाकरे ने प्रदेश में हिंदूवादी राजनीति में अपनी जड़ें जमा लीं तो शिवसेना बिना आत्मा वाली एक शरीर भर रह जाएगी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस-NCP के साथ जाने पर शिवसेना नेता का इस्तीफा, कहा- जो श्रीराम का नहीं, मेरे किसी काम का नहीं

Comments
English summary
MNS president Raj Thackeray was heavily overshadowed by politics against outsiders settled in Maharashtra, causing the party's base to lose momentum. This not only wiped out the votes of the people of UP-Bihar from the MNS, but the Maratha vote bank also slipped out of the hands of the party, while the Shiv Sena was flourishing even after Raj Thackeray split, because a big political party BJP was Stand together.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X