क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में 20 जनवरी को लॉन्च होगा Oppo A83, जानिए कीमत

By Mohit
Google Oneindia News

नई दिल्लीः चीनी कंपनी अपने Oppo A83 को 20 जनवरी को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की कीमत नहीं बताई है, लेकिन बताया जा रहा है कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपए तक होगी। इस फोन के भारतीय बाजाप में लॉन्च होने के बाद बज़ार में शियोमी Mi A1, Samsung Galaxy On Max और Honor 7X को कड़ी टक्कर मिलनी की उम्मीद है।

Oppo A83 to launch in India on Jan 20 Oppo A83 will cost Rs 13,900

इस फोन का फ्रंट कैमरा इसे खास बनाता है। कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि फेस अनलॉक फीचर 0.18 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। ये सुविधा कम ही फोन में देखने को मिलती है।

भारत में ये फोन दो रंगों में उपलब्ध होगा। बता दें, Oppo A83 चीन में भी दो कलर्स में मिलता है। ये कलर्स हैं ऑप्शन- ब्लैक और शैंपेन। हालांकि, चीन में मिलने वाले फोन और भारत में लॉन्च होने वाले कुछ स्पेसिफिकेशन्स में अतंर होगा, खास तौर पर रैम में अंतर हो सकता है।

अगर इस फोन के खास फीचर की बात करें तो ये मेटल यूनीबॉडी डिजाइन के साथ आता है। Oppo A83 स्मार्टफोन में फुल विजन 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है।

भारत में इस स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम मॉडल लॉन्च किया जाएगा। Oppo A83 में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इस स्‍मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है।

इस फोन में 3180 mAh की बैटरी दी गई है। इस रेंज के फोन में कम ही देखने को मिलती है। कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं।

Oppo A83 स्मार्टफोन में दो सिम की सुविधा दी गई है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है जिसके जरिए यह फेस अनलॉक फीचर के तौर पर भी काम करेगा।

यह भी पढ़ें- आज सुप्रीम कोर्ट में होगी इन 8 मामलों की सुनवाई, आधार पर आ सकता है फैसला

Comments
English summary
Oppo A83 to launch in India on Jan 20 Oppo A83 will cost Rs 13,900
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X