क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नज़रिया: 'शिवसेना-बीजेपी अलगाव का कांग्रेस को फ़ायदा'

शिवसेना ने भाजपा से अलग चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. किसे-कितना नफ़ा-नुकसान.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे
Getty Images
नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे

हाल ही में शिवसेना ने घोषणा की कि वो 2019 का लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. ये घोषणा इसलिए अहम है कि शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी का साथ कई दशक पुराना है.

इसके बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अकेले चुनाव लड़ने से शिवसेना बुरी तरह हारेगी.

क्या वजह है कि समान विचारधारा होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में मतभेद पैदा हो गए हैं?

इसी मुद्दे पर बीबीसी संवाददाता मोहम्मद शाहिद ने महाराष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर से बात की.

छाती ठोक कर हिंदुत्व का समर्थन करने वाले ठाकरे

नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस
Getty Images
नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस

पढ़ें, कुमार केतकर का नज़रिया

विचारधारा के तौर पर जो साथ हैं, ऐसा आवश्यक नहीं है कि वो राजनीतिक रूप से भी साथ हों. इसका सबसे बड़ा उदाहरण वामपंथी पार्टियां हैं. सीपीआई और सीपीएम की विचारधारा लगभग एक जैसी है लेकिन दोनों राजनीतिक रूप से एक-दूसरे के ख़िलाफ़ हैं.

शिवसेना और बीजेपी का नाता सिर्फ़ हिंदुत्व से नहीं है बल्कि राजनीतिक भी है और राजनीति शक्ति का खेल है. शिवसेना को लगता है कि सत्ता की ताक़त होते हुए भी उनको उसमें कोई स्थान नहीं मिल रहा है.

शिवसेना को हमेशा अपमानित किया जाता है और ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से होता है. शिवसेना को जो भी मंत्रालय दिए गए वो कम दर्जे के थे और उसका अंतिम फ़ैसला भी मुख्यमंत्री के हाथों में होता है. इस कारण उनका मंत्री पद पर रहना सिर्फ़ नाम के लिए है.

अमित शाह ने पहले से ही पार्टी को ये संकेत दिया हुआ है कि वो शिवसेना से नाता तोड़ दे और इमरजेंसी में उसका समर्थन शरद पवार की पार्टी एनसीपी कर सकती है.

अक्तूबर 2014 में विधानसभा चुनावों में शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन टूट गया था और अमित शाह के आदेश की कॉपी एकनाथ खडसे ने प्रेस को बांट दी थी. वहीं, आधे घंटे के अंदर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने घोषणा की थी कि उनका कांग्रेस के साथ गठबंधन टूट गया है.

वास्तव में अमित शाह की प्रफुल्ल पटेल और शरद पवार से डील हो चुकी थी और ये सबको मालूम था. शिवसेना को यह समझ में आ रहा था कि बीजेपी उन्हें नहीं चाहती है. इसी कारण हटाने से अच्छा है कि उन्होंने पहले ही 2019 में अकेले चुनाव लड़ने का फ़ैसला ले लिया.

हालांकि, शिवसेना जानती है कि उसे और बीजेपी दोनों को नुकसान होना है क्योंकि मराठी और हिंदुत्व विचारधारा को मानने वाले वोटर बटेंगे. मराठी मानुष राज ठाकरे के एजेंडे में भी होगा. एक विचारधारा होते हुए भी बीजेपी-शिवसेना में शक्ति को लेकर लड़ाई है.

यूपी के नवाज़ुद्दीन, महाराष्ट्र के 'बाल ठाकरे'

'अभी तो बस मंत्र पढ़े हैं, पूर्णाहूति तो बाक़ी है'

शिवसेना को कितना नुकसान?

ऐसा नहीं है कि जैसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, वैसा ही हो. शिवसेना और बीजेपी दोनों ही बुरी तरीके से हार सकते हैं क्योंकि शिवसेना की ज़मीन मुंबई, ठाणे, पुणे और नाशिक जैसे चार शहरों में है.

किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में बीजेपी और शिवसेना की पकड़ नहीं है. इन ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस और एनसीपी मज़बूत है. इन दोनों के विभाजन का थोड़ा बहुत लाभ इन दोनों को होने वाला है.

शिवसेना को 2014 में जो सीटें मिलीं उसमें मोदी लहर भी थी. लेकिन विधानसभा चुनावों में बीजेपी और शिवसेना दोनों को बहुमत नहीं मिला. शिवसेना को लगता था कि मोदी और अमित शाह का जादू समाप्त हो गया है. दोनों को मालूम है कि वे अभी भी एक-दूसरे पर निर्भर हैं.

उद्धव ठाकरे
Getty Images
उद्धव ठाकरे

बीजेपी में उतना साहस नहीं

शिवसेना को लेकर जितना आत्मविश्वास बीजेपी दिखा रही है वास्तविकता में ऐसा नहीं है और गुजरात के चुनाव के बाद तो बिलकुल भी नहीं है. बीजेपी ये दिखाती है कि शिवसेना का साथ छोड़ने से उसे डर नहीं है.

गुजरात के ग्रामीण इलाकों में बीजेपी को मार पड़ी है और वही महाराष्ट्र में होने वाला है. ऐसा बिलकुल नहीं है लोग कांग्रेस या एनसीपी को चाहते हैं. हालांकि, इसमें विरोधी लहर काम करेगी. इस कारण बीजेपी मार खाने वाली है और शिवसेना के साथ होते हुए जो उनको फ़ायदा मिल रहा था वो भी नहीं मिलने वाला है.

बीजेपी और शिवसेना दोनों की सीटें काफी कम हो सकती हैं. इसका फ़ायदा कांग्रेस और एनसीपी को हो सकता है.

बाला साहेब की छवि बदलने की कोशिश है 'ठाकरे'?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
OpinionShiv Sena BJP separation is beneficial to Congress
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X