क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Final Results के बाद देखिए कैसी रही Opinion Polls की भविष्यवाणी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार को चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए। मिजोरम में वहां कि जनता ने अपनी स्थानीय पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को चुना है। वहीं, तेलंगाना में एक बार फिर से केसीआर ने बाजी मारी हैं और बाकि के हिंदी बेल्ट वाले राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे तीनों बड़ें राज्यों में कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है। चुनावी नतीजों से पहले अलग-अलग न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने ओपिनियन पोल जारी किये थे, जिनकी अगर कल के नतीजों से तुलना की जाए तो किसी एक की भी भविष्यवाणी सटीक नहीं बैठी है। एक नजर डालते हैं ओपिनियन पोल और कल आये चुनावी नतीजों के बीच अंतर पर।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में 15 सालों के बाद बीजेपी का किला ढहा है, लेकिन ओपिनियन पोल ने भविष्यवाणी की थी कि रमन सिंह एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं। कल आये नतीजों में बीजेपी सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई और कांग्रेस ने अभूतपूर्व जीत हासिल कर 68 सीटों पर कब्जा कर लिया। बता दें कि सी-वोटर एबीपी टाइम्स नाऊ, आईईटी टेक-टाइम्स नाऊ और न्यूज नेशनल के ओपिनियन पोल में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया गया था, लेकिन इन सभी की भविष्यवाणी नाकाम साबित हुई है। इस ग्राफिक्स में आप देख सकते हैं कि किसी भी एक चैनल या एजेंसी की भविष्यवाणी सटीक तो छोड़िए, कहीं भी दूर-दूर तक सही नहीं बैठ रही है।

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में भी 15 साल पुराना बीजेपी का किला धराशायी हुआ है, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े से थोड़ा दूर रही कांग्रेस ने सत्ता में आने का रास्ता साफ कर दिया है। लगभग सभी ओपिनियन पोल ने एमपी में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बताई थी और काफी हद तक सही भी हुआ है। हालांकि, न्यूज नेशन के सर्वे को छोड़कर किसी की भी भविष्यवाणी सटीक नहीं बैठी है। टाइम्स नाऊ ने तो बीजेपी को सबसे ज्यादा 142 सीटों पर जीत बता दी थी। बता दें कि एमपी में कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की हैं, वहीं, बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई हैं।

राजस्थान

राजस्थान

राजस्थान की जनता ने एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस वाले अपने पुराने ट्रेंड को बरकरार रखते हुए इस बार वसुंधरा को सत्ता से बेदखल कर दिया। कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की हैं, वहीं बीजेपी ने 73 सीटों पर विजय पाई हैं। सभी ओपिनियन पोल ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित हुई है। हालांकि, आकंड़ों के हिसाब से राजस्थान का ओपिनियन पोल फाइनल रिजल्ट की तुलना में कहीं पर भी सटीक नहीं बैठता है। सबसे खराब आंकलन सी-वोटर एबीपी का रहा है, जिन्होंने अपने ओपिनियन पोल में बीजेपी को कांग्रेस को 142 और बीजेपी के खाते में सिर्फ 56 सीट मिलने की भविष्यवाणी की थी।

तेलंगाना

तेलंगाना

समय से पहले चुनाव करवाकर के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की टीआरएस एक बार फिर सत्ता हासिल करने में कामयाब रही है। मंगलवार को आए चुनावी नतीजों में तेलंगाना में टीआरएस के खाते में सबसे ज्यादा 88 सीटों पर जीत हासिल की हैं। वहीं, कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन के खाते में 21 सीटे गई हैं और ओवेसी की एआईएमआईएम ने सिर्फ 7 सीटों पर कब्जा किया हैं। अब अगर नतीजों के मुकाबले ओपिनियन पोल पर ध्यान दें तो आईईटी टेक-टाइम्स नाऊ ने टीआरएस को 88 सीटों पर और कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन को 18 सीटों पर जीत की भविष्यवाणी की थी। वहीं, एल राजगोपाल टीम ने टीआरएस को 90 और कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन को 15 सीटें मिलने का भविष्यवाणी की थी।

Comments
English summary
Opinion Polls prediction almost fail against final results in all 5 assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X