क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए 'रामायण' देखकर 'राम' के 6 साल के पोते ने क्या कहा?

Google Oneindia News

मुंबई। रामानंद सागर की 'रामायण' का आखिरी एपिसोड शनिवार यानी 2 मई को दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया है, इस दौरान 'रामायण' के फैंस काफी भावुक नजर आए, लॉकडाउन के दौरान इस शो से लोग भावनात्मक रूप से जुड़ गए थे, जिसकी वजह से शो के आखिरी एपीसोड के बाद वो इमोशनल हो गए, इसी दौरान 'रामायण' के राम यानी की अरुण गोविल सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहनेवालों से खुलकर बात की और उनके सवालों के खुलकर जवाब भी दिए।

''वो 6 साल का है,उसके पास हजारों प्रश्न होते हैं'

''वो 6 साल का है,उसके पास हजारों प्रश्न होते हैं'

उन्होंने #AskArun सेशन के दौरान ये भी बताया कि 'रामायण' देखकर उनके 6 साल के पोते का कैसा रिएक्शन होता है, दरअसल एक फैंस ने अरुण गोविल से सवाल किया था कि 'रामायण' को लेकर आपके पोते-पोती की क्या प्रतिक्रिया रहती है?, इस पर जवाब देते हुए अरुण गोविल ने कहा- वो 6 साल का हो गया है और उसके पास हजारों प्रश्न होते हैं।

यह पढ़ें: रामायण की 'सीता' ने शेयर की पूर्व PM राजीव गांधी के साथ की तस्वीरयह पढ़ें: रामायण की 'सीता' ने शेयर की पूर्व PM राजीव गांधी के साथ की तस्वीर

'रामायण' का सबसे कठिन सीन कौन सा था?

इसी सेशन में एक फैंस ने अरुण से पूछा कि 'रामायण' का सबसे कठिन सीन कौन था उनके लिए, जिस पर अरुण ने कहा कि 'राजा दशरथ की मृत्यु की खबर सुनना और उस पर रिएक्शन देना' ।

राजकीय सम्मान ना पाने पर सरकार से नाराजगी

हालांकि हाल ही में अरुण गोविल ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने 'रामायण' में निभाए गए अपने किरदार को लेकर कोई राजकीय सम्मान ना पाने पर सरकार से नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर काफी बातें होने लगीं और ट्विटर पर AwardForRamayan ट्रेंड होने लगा लेकिन बात को बढ़ता देख एक्टर ने इस बारे में एक और ट्वीट करके अपना रूख साफ किया था।

वायरल हुआ था अरुण गोविल का Tweet

अरुण गोविल ने ट्विटर पर लिखा था कि मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था। कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी, हालांकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवार्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है। आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद। अरुण गोविल का ये ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

लोग शो के किरदारों को ही रीयल भगवान मान बैठे थे...

लोग शो के किरदारों को ही रीयल भगवान मान बैठे थे...

गौरतलब है कि 'रामायण' का प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ था। उस वक्त ये सीरियल सुपरहिट रहा था। सीरियल का प्रसारण रविवार की सुबह होता था। जब ये सीरियल प्रसारित होता था सभी सीरियल देखने में इतने व्यस्त हो जाते थे कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था, इस लोकप्रियता का तो ये आलम था कि लोग शो के किरदारों को ही रीयल भगवान मान बैठे थे।

 अरुण गोविल ने बहुचर्चित फिल्मों में काम किया था...

अरुण गोविल ने बहुचर्चित फिल्मों में काम किया था...

आपको बता दें कि धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने इस शो से पहले 'इतनी सी बात' 'श्रद्धांजलि' 'जियो तो ऐसे जियो' 'सावन को आने दो' जैसी बहुचर्चित फिल्मों में काम किया था लेकिन जब वो 'रामायण' में राम बने तो वो राम के ही होकर रह गए, आज अरुण गोविल बड़े और छोटे दोनों ही पर्दे से दूर हैं।

धारावाहिक 'रामायण' ने बनाया रिकॉर्ड

लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'रामायण' को कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित करने का फैसला लिया गया था। इस धारावाहिक को टीवी पर दोबारा प्रसारित किए जाने के बाद इसने व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, रामायण दुनिया में सर्वाधिक देखे जाने वाला टीवी सीरियल बन गया था, इस बात की जानकारी खुद डीडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट के जरिए दी गई थी,, रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण को लोगों ने जमकर सराहा और करोड़ों की संख्या में लोगों ने इसे टीवी पर देखा।

यह पढ़ें: Lockdown2: 'रामायण' की 'सीता 'ने कहा- मत पार करें घर की लक्ष्मण रेखा, पास कर लेंगे अग्निपरीक्षायह पढ़ें: Lockdown2: 'रामायण' की 'सीता 'ने कहा- मत पार करें घर की लक्ष्मण रेखा, पास कर लेंगे अग्निपरीक्षा

Comments
English summary
onscreen Ram Means Arun Govil shares reaction of his 6-year-old grandson after watching Ramayan, its really touching.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X