क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेलंगाना सरकार का फैसला, 'ध्यान ना भटके, इसलिए कुंवारी छात्राओं को ही मिलेगा एडमिशन'

अधिकारियों ने बताया कि शादीशुदा छात्राओं के पति उनसे अक्सर मिलने आते हैं, जिससे बाकी गैरशादीशुदा छात्राओं का ध्यान भटकता है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

हैदराबाद। हाल ही में तिरुमला-तिरुपति स्थित बालाजी मंदिर में 19 किलो सोने के गहने चढ़ाकर चर्चा में आए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बाद अब उनकी सरकार भी विवादों में हैं। दरअसल तेलंगाना सरकार ने एक फैसले के तहत कहा है कि केवल अविवाहित लड़कियां ही राज्य के समाज कल्याण आवासीय महिला डिग्री कॉलेज में शिक्षा पाने के योग्य हैं। सरकार के इस फैसले को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। सामाजिक संगठनों ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।

students

तेलंगाना समाज कल्याण आवासीय शिक्षण संस्थान ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि शैक्षणिक वर्ष 2017-18 में बीए, बी. कॉम और बीएससी में प्रवेश के लिए छात्राएं (अविवाहित) आवेदन कर सकती हैं। इस बारे में जब संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हॉस्टल में पढ़ने वाली छात्राओं का ध्यान ना भटके, इसलिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि शादीशुदा छात्राओं के पति उनसे अक्सर मिलने आते हैं, जिससे बाकी गैरशादीशुदा छात्राओं का ध्यान भटकता है। उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए आवासीय डिग्री कॉलेज बनाने का मकसद यही था कि बाल विवाह की प्रथा को तोड़ा जा सके।

हॉस्टलों में करीब 4 हजार छात्राएं

हैरान कर देने वाला यह विवादित नियम केवल एक साल के लिए आया है। फिलहाल इस तरह के हॉस्टलों में करीब 4 हजार छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं जो आगामी शैक्षिक वर्ष में अपने द्वितीय वर्ष में प्रवेश करेंगी। तेलंगाना में महिलाओं के लिए ऐसे 23 आवासीय डिग्री कॉलेज हैं, जिनमें हर एक में 280 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है। इन हॉस्टलों में छात्राओं को शिक्षा और खाना फ्री दिया जाता है। हॉस्टल की कुल सीटों में से 75 प्रतिशत सीटें एससी और बाकी 25 प्रतिशत सीटें एसटी/बीसी व सामान्य वर्ग के लिए रखी गई हैं। ये भी पढ़ें- तेलंगाना में बढ़ रहा किसानों की खुदकुशी और सीएम KCR के दान का आंकड़ा

Comments
English summary
Only unmarried women can get admission in telangana govt hostel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X