क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अखिलेश यादव ने फिर कसा BJP पर तंज, कहा-अब तो ब्लैक होल भी दिख गया, बस अच्छे दिन नहीं दिखते

Taking a dig at BJP's 2014 campaign slogan "achhe din aane wale hain" (good days are coming), Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on Thursday said that even the black hole was now visible but the good days is still out of sight.

Google Oneindia News

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान गुरूवार को संपन्न हो गया है लेकिन नेताओं का एक-दूसरे पर तंज कसना लगातार जारी है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी इस परंपरा से अछूते नहीं है, उन्होंने एक बार फिर से बीजेपी पर करारा वार किया है, यूपी के पूर्व मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से हाल ही में वैज्ञानिकों द्वारा जारी ब्लैक होल (Black Hole) की पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अब तो ब्लैक होल भी दिख गया, बस अच्छे दिन ही हैं जो नजर नहीं आते।'

'अब तो ब्लैक होल भी दिख गया, बस अच्छे दिन नहीं दिखते '

'अब तो ब्लैक होल भी दिख गया, बस अच्छे दिन नहीं दिखते '

मालूम हो कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान बीजेपी ने 'अच्छे दिन आने वाले हैं का नारा दिया था, जिसके बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) की सरकार बनी थी लेकिन विरोधियों ने इसी नारे पर अब तंज कसना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:BJP नहीं अमेरिका की वजह से पाकिस्तान ने रिहा किया कैप्टन अभिनंदन को: अखिलेश यादवयह भी पढ़ें:BJP नहीं अमेरिका की वजह से पाकिस्तान ने रिहा किया कैप्टन अभिनंदन को: अखिलेश यादव

'बीजेपी बांटने का काम कर रही और गठबंधन जोड़ने का'

मालूम हो कि अखिलेश यादव ने इससे पहले एक चुनावी रैली में कहा था कि बीजेपी बांटने का काम कर रही और गठबंधन जोड़ने का और इसी वजह से हमारे गठबंधन को मिलावट कहने वाले डरे हुए हैं। इसके अलावा अखिलेश ने बीजेपी के मैनिफेस्टो पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में युवाओं को नौकरी जैसे मुद्दों का नाम नहीं है, आप खुद ही देखिए, समझिए और फैसला कीजिए कि कौन सच कह रहा है और कौन झूठ, केवल वादों का पुलिंदा खड़ा कर देने से कुछ नहीं होता, उसके लिए काम करना पड़ता है, जो कि बीजेपी नहीं करती है।

चौकीदार की एक भी चौकी नहीं बचनी चाहिए: अखिलेश यादव

चौकीदार की एक भी चौकी नहीं बचनी चाहिए: अखिलेश यादव

देवबंद में हुई महागठबंधन की पहली रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के लिए कहा था कि चौकीदार की एक भी चौकी नहीं बचनी चाहिए क्योंकि वो झूठ बोलते हैं।ये चुनाव महापरिवर्तन का चुनाव है, इससे देश में बदलाव होगा। हमने सड़क और बिजली की समस्या का समाधान किया। गठबंधन से बीजेपी घबराई हुई इसलिए कुछ भी कह रही है। ये चुनाव देश को बदलने का चुनाव है, आप इसे बदल सकते हैं। 56 इंच की सीना भी हमें नहीं दिखा, आपको दिखा क्या, जरा बताइए।

हमें 'शराब' बोलने वाले लोग सत्ता के नशे में हैं: अखिलेश यादव

आज हमारा देश हर चीज में पीछे जा रहा है। जीएसटी से कोई लाभ नहीं हुआ, सिर्फ परेशानी हुई। ये महामिलावट नहीं महापरिवर्तन का गठबंधन है। हमें 'शराब' बोलने वाले लोग सत्ता के नशे में हैं । गठबंधन एक-एक चौकीदार की चौकी छीनने का काम करेगा।

यह भी पढ़ें: शरद पवार का बड़ा बयान, कहा-पीएम की रेस में नहीं राहुल, मुझे पता है प्रधानमंत्री कौन बनेगा...यह भी पढ़ें: शरद पवार का बड़ा बयान, कहा-पीएम की रेस में नहीं राहुल, मुझे पता है प्रधानमंत्री कौन बनेगा...

Comments
English summary
Taking a dig at BJP's 2014 campaign slogan "achhe din aane wale hain" (good days are coming), Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on Thursday said that even the black hole was now visible but the good days is still out of sight.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X