क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आठ लाख की प्याज और दो लाख कैश पर चोरों ने किए हाथ साफ, प्याज का बीमा होने से राहत

Google Oneindia News

Recommended Video

Patna में 8 Lakh के Onions चोरी, चोरों के साथ ही प्याज ढूंढ रही है Police|वनइंडिया हिंदी

पटना। प्याज की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं। लोग जहां प्याज के बढ़े दामों को लेकर परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर चोरों की प्याज को लेकर नियत बिगड़ गई है। पटना में प्याज की एक बड़ी लूट का मामला सामने आया है। पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू इलाके में चोरों ने एक गोदाम से आठ लाख रुपये के प्याज की चोरी कर ली और साथ ही 1.83 लाख रुपये की नकदी भी ले भागे। अब पुलिस चोरी हुए प्याज का पता लगाने में जुटी हुई है।

कई घंटों तक आराम से चोरी करते रहे प्याज

कई घंटों तक आराम से चोरी करते रहे प्याज

पुलिस के मुताबिक, पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में शनिवार रात सोनारू-रालपुर मार्ग के किनारे प्याज गोदाम से करीब आठ लाख रुपये मूल्य की लगभग 325 बोरी प्याज पर शातिर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। गोदाम मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ फतुहा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्याज का गोदाम सुनसान इलाके में था तो चोर अराम से तीन चार घंटे तक प्याज की बोरियों को ट्रक पर लोड करते रहे। सुबह जब प्याज़ का थोक विक्रेता गोदाम पर पहुंचा तो ताला टूटे मिले। उसने अंदर जाकर देखा तो आवाक रह गया वहां रखी प्याज की बोरी और कैश दोनों गायब थे।

चोरों ने 328 बोरा प्याज गायब किया

चोरों ने 328 बोरा प्याज गायब किया

एफआईआर में प्याज व्यवसायी और कोल्हर गांव निवासी धीरज कुमार ने कहा है कि सोनारू इलाके में प्याज गोदाम है। रोज की तरह शनिवार रात काम खत्म होने के बाद गोदाम में ताला लगाकर सभी चले गए। रविवार सुबह आसपास में रहने वालों ने सूचना दी कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है। जानकारी पर धीरज व अन्य लोग पहुंचे तो देखा कि प्याज की कई बोरियां गायब थीं। चोरों ने 328 बोरा प्याज गायब कर दिया। साथ ही, अलमीरा में रखे 1.73 लाख और दूसरे कमरे से 10 हजार रुपये गायब थे।

 प्याज़ और दुकान का इंश्योरेंश था

प्याज़ और दुकान का इंश्योरेंश था

पुलिस ने बताया कि, गोदाम मालिक ने प्याज़ और दुकान का इंश्योरेंश करा रखा है इसलिए थोड़ी राहत है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फतुहा के थाना प्रभारी ने बताया, 'पूरे मामले की जांच की जा रही है। तीन सौ से अधिक बोरी प्याज ले जाने के लिए शातिरों ने जरूर ट्रक का इस्तेमाल किया होगा, पर किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी हो, ऐसा संभव नहीं है।

दो राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफादो राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Comments
English summary
onion theft worth more than Rs 8 lakh from a dealer's godown has surfaced from Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X