क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओएनजीसी को अरब सागर में मिला तेल और गैस का नया स्त्रोत

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सरकारी कंपनी ऑइल एंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) को अरब सागर में तेल और गैस के स्त्रोत मिले हैं। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया है कि ओएनजीसी ने अरब सागर में स्थित अपने प्रमुख फील्ड मुंबई हाई में तेल एवं गैस के नए स्रोतों की खोज की है। लोकसभा में इससे संबंधित प्रश्नों के लिखित जवाब में प्रधान ने ये जानकारी दी। प्रधान ने कहा कि ये देश और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओनजीसी के लिए बड़ी उपलब्धि है।

लोकसभा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी

लोकसभा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी

लोकसभा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधान ने बताया है कि यह खोज मुंबई हाई फील्ड के पश्चिम में स्थित कुएं डब्ल्यूओ-24-3 डब्ल्यूओ-24-सी में की गई है। प्रधान ने बताया है कि खुदाई के दौरान प्राप्त आंकड़े के आधार पर नौ क्षेत्रों को चिन्हित किया गया और उसके परीक्षण से तेल और गैस का प्रवाह दिखा। तेल और गैस के इस प्रवाह से संकेत मिलते हैं कि क्षेत्र में करीब 2.97 करोड़ टन तेल और तेल समरूप गैस का भंडार है। रविवार को संसद में कोई कार्यवाही नहीं हुई लेकिन वेबसाइट पर ये जानकारी आज दी गई है।

 नई खोज से दो साल में शुरू हो सकता है उत्पादन

नई खोज से दो साल में शुरू हो सकता है उत्पादन

धर्मेंद्र प्रधान के जवाब में बताया गया है कि मुंबई हाई देश का सबसे बड़ा तेल फील्ड है। वहां से फिलहाल 205,000 बैरल तेल प्रतिदिन एक करोड़ टन सालाना से थोड़ा अधिक उत्पादन हो रहा है। वहीं जो नई खोज ओएनजीसी ने की है उससे उत्पादन दो साल के भीतर शुरू हो सकता है। ओएनजीसी ने 2016-17 में 2.55 करोड़ टन तेल का उत्पादन किया जिसके 2019-20 में 2.8 से 2.9 करोड़ टन पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया है।

 सितंबर में भी दी थी ओएनजीसी ने जानकारी

सितंबर में भी दी थी ओएनजीसी ने जानकारी

मुंबई हाई ऑइल उत्पादन करने वाला ओएनजीसी का फ्लैगशिप एसेट है। छोटे फील्ड्स के साथ यह वेस्टर्न ऑफशोर के जरिए 1.6 करोड़ टन सालाना ऑइल का उत्पादन करता है, जो भारत के कुल क्रूड ऑइल प्रॉडक्शन यानी 3.6 करोड़ टन का 44 फीसदी हिस्सा है। ओएनजीसी ने 2016-17 में 2.55 करोड़ टन तेल का उत्पादन किया।

ओएनजीसी ने बीते साल सितंबर में जानकारी दी थी कि अरब सागर में अपने प्रमुख तेल क्षेत्र मुंबई हाई के पश्चिम में तेल भंडार मिला है। ओएनजीसी ने जानकारी दी थी कि डब्ल्यूओ-24-3 कुंए की खोज की गई है, जिससे 2 करोड़ टन तेल होने का अनुमान है।

<strong>ONGC कैंप में गैस लीकेज से मजदूर की मौत, पांच अन्य गंभीर</strong>ONGC कैंप में गैस लीकेज से मजदूर की मौत, पांच अन्य गंभीर

Comments
English summary
ONGC explores significant oil gas discovery in Arabian Sea
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X