क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

INSIDE STORY: सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की पीसी से पहले जस्टिस चेलमेश्वर के घर पर क्या-क्या हुआ...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार मौजूदा जज मीडिया के सामने और अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरीके काम नहीं कर रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो लोकतांत्रिक परिस्थिति ठीक नहीं रहेगी। इतना बड़ा न्यायिक व्यवस्था में इतने बड़े घटनाक्रम से हर कोई चौंक गया। हालांकि जस्टिस जे चेलमेश्वर के घर पर हुई चार जजों की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले क्या इसकी कोई तैयारी थी? क्या कोई रणनीति बनाई गई, जस्टिस चेलमेश्वर के घर जहां प्रेस वार्ता हुई वहां के हालात कैसे थे? पढ़िए पूरे घटनाक्रम की इनसाइड स्टोरी...

चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की यूं बनी रणनीति

चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की यूं बनी रणनीति

जस्टिस जे चेलमेश्वर के घर हुई सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की इस पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की रणनीति अचानक ही बनाई गई। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 10.45 बजे जस्टिस जे चेलमेश्वर के पर्सनल स्टाफ को संदेश आया, इसमें उन्हें कहा गया कि 30 लोगों के चाय-नाश्ते और बैठने का इंतजाम किया। जस्टिस चेलमेश्वर का घर 4 तुगलक रोड है। सूचना मिलते ही स्टाफ अपने काम जुट गए, हालांकि उन्हें ये अभी तक पता नहीं था कि आखिर अचानक क्या हो रहा है?

जस्टिस जे चेलमेश्वर के घर पर हुई थी पीसी

जस्टिस जे चेलमेश्वर के घर पर हुई थी पीसी

करीब आधे घंटे के बाद सुप्रीम कोर्ट दूसरे नंबर के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस चेलमेश्वर अपने आवास पर पहुंचे। उनके साथ जस्टिस मदन भीमराव लोकुर, जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस कुरियन जोसफ भी थे। जस्टिस जे चेलमेश्वर ने अपने पर्सनल स्टाफ को बताया कि कुछ देर में मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

कैसे हुई पीसी की पूरी तैयारी?

कैसे हुई पीसी की पूरी तैयारी?

जस्टिस जे चेलमेश्वर के घर पर तैनात गार्ड्स को बताया गया कि कुछ देर में और भी मीडियाकर्मी आएंगे। इसके बाद मीडियाकर्मियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। कई मीडिया वैन पहुंच गई और माइक भी लगा दिया गया। अभी मीडियाकर्मियों में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि आखिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह क्या है? इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए।

करीब 12.16 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे चारों जज

करीब 12.16 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे चारों जज

करीब 12.16 बजे जस्टिस जे चेलमेश्वर समेत सुप्रीम कोर्ट के चारों जज मीडियाकर्मियों के बीच पहुंचे और शॉर्ट नोटिस पर आने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके बाद जस्टिस जे चेलमेश्वर समेत चारों जजों ने अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने जो कुछ कहा उसे सुनकर हर कोई चौंक गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जस्टिस जे चेलमेश्वर ने अपने स्टाफ को बुलाया और 7 पन्ने का लेटर देकर उनकी कॉपी लाने के लिए कहा, कुछ देर बाद लेटर की कॉपी की तस्वीरें मीडियाकर्मी क्लिक करने लगा। इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई।

चाय, पानी और रसमलाई का था इंतजाम

चाय, पानी और रसमलाई का था इंतजाम

बाद में एक मीडियाकर्मी ने जस्टिस जे चेलमेश्वर के इंटरव्यू की कोशिश की, हालांकि उन्होंने इंटरव्यू से इंकार कर दिया। पीसी के दौरान पत्रकारों को चाय, पानी और रसमलाई का इंतजाम किया गया था। 12.35 बजे लेटर के सभी 7 पेज की फोटो क्लिक करने के बाद मीडियाकर्मियों की ओर से वापस कर दी गई। दोपहर 2.35 बजे जस्टिस जे चेलमेश्वर से मिलने जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस एल नागेश्वर राव पहुंचे। 25 मिनट के बाद दोनों जज वहां से लौट गए। दिन में करीब 3.30 बजे सीपीआई के नेता डी राजा उनसे मिलने पहुंचे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ संसद में महाभियोग ला सकती है कांग्रेस</strong>इसे भी पढ़ें:- चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ संसद में महाभियोग ला सकती है कांग्रेस

Comments
English summary
one stage, the four judges: Supreme court justice chelameswar house personal staff inside story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X