क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीति आयोग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, बिल्डिंग हुई सील

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना का कहर दिल्ली समेत कई शहरों में लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली स्थिति नीति आयोग का ऑफिस भी कोरोना की जद में आ गया है। नीति आयोग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद बिल्डिंग को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। बिल्डिंग को सैनेटाइज किए जाने का काम शुरू हो गया है।

Recommended Video

Coronavirus: NITI Aayog का Director स्तर का अधिकारी Corona Positive, Building seal | वनइंडिया हिंदी
One officer in NITI Aayog has tested positive for COVID19

मंगलवार को सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग के एक डायरेक्टर रैंक का ऑफिसर संक्रमित पाया गया है। नीति आयोग उप सचिव (प्रशासन) अजीत कुमार ने कहा कि, नीति आयोग में एक अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। बिल्डिंग को पूरी तरह से डिसइनफेक्ट और सैनिटाइज करने के लिए दो दिन सील किया जा रहा और साथ ही आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही नीति आयोग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए सरकार को आर्थिक मामलों में मदद करेंगे।

एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद शीर्ष कोर्ट के दो रजिस्ट्रार को भी होम क्‍वारंटाइन में भेज दिए गए। अब यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि संक्रमित कर्मचारी किन-किन लोगों के संपर्क में आया है। इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के ओएसडी दफ्तर का गार्ड कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। इसकी जानकारी सामने आते ही सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत ही संबंधित ओएसडी को क्वारेंटीन कर दिया गया। साथ ही संबंधित दफ्तर को भी बंद कर दिया गया।

भारत में इस समय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 29,435 है। वहीं अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की मौत हुई है और 1543 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। जहां 24 घंटे में कोरोना वायरस के 522 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 8590 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में एक दिन में 27 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 369 पहुंच गया है। सिर्फ मुंबई में ही 5776 केस सामने आए हैं जबकि 219 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस पर चर्चा करेंगे BRICS देश, वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग पर मीटिंग करेंगे एस जयशंकरकोरोना वायरस पर चर्चा करेंगे BRICS देश, वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग पर मीटिंग करेंगे एस जयशंकर

Comments
English summary
One officer in NITI Aayog has tested positive for COVID19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X