क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव 2019 में मुमकिन नहीं: खट्टर

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि देश अभी एक साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव तैयार कराने के लिए तैयार नहीं है। हरियाणा विधानसभा बजट सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव अगले साल अपने समय पर ही होंगे। उन्होंने उन खबरों को नकार दिया जिसमें हरियाणा के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होने की बात कही जा रही थी। खट्टर ने कहा कि भाजपा नेतृत्व सभी विपक्षी दलों की राय के बिना एक देश एक चुनाव के एजेंडे पर नहीं जाएगा और ये 2019 के लोकसभा चुनाव तक संभव नहीं दिखता है।

 सभी दलों की सहमति के बिना नहीं हो सकते एक साथ चुनाव: खट्ट्रर

सभी दलों की सहमति के बिना नहीं हो सकते एक साथ चुनाव: खट्ट्रर

खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' का प्रस्ताव दिया, जिसका उन्होंने समर्थन किया है लेकिन हकीकत ये है कि जब तक सभी दलों के बीच इस पर सहमति नहीं बनती इसे लागू करना मुश्किल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में ये मुमकिन नहीं दिखता लेकिन 2024 तक इसे हकीकत में तब्दील किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं का चुनाव एक साथ कराने के लिए संवैधानिक संशोधनों में भी काफी समय लगेगा।

लॉ कमीशन के पास देश में एक साथ चुनाव कराने का प्रस्ताव

लॉ कमीशन के पास देश में एक साथ चुनाव कराने का प्रस्ताव

देशभर में एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार विधि आयोग के पास भेजने पर विचार कर रही है। सरकार इस मुद्दे पर सार्वजनिक मंच पर व्यापक विचार-विमर्श के पक्ष में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार मामले को विधि आयोग के पास भेजने के पक्ष में है। इससे स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श का दौर शुरू किया जा सकेगा।

 प्रधानमंत्री का है ये आइडिया

प्रधानमंत्री का है ये आइडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ही समय लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का आइडिया दिया था। उन्होंने कहा था कि इससे देश का समय और पैसा बचेगा। जिसके बाद इसको लेकर लगातार विमर्श चल रहा है। देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कैसे कराएं जाएं इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने एक कमेटी गठित की है। कमेटी इस मुद्दे पर जनमत संग्रह करेगी।

हरियाणाः 12 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप पर सजा-ए मौत

Comments
English summary
one nation one election idea in 2019 loksabha election not Impossible says Manohar Lal Khattar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X