क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं रहीं एक्ट्रेस दिव्या चौकसे, मौत से 18 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक मैसेज

दिव्या ने अपनी मौत से 18 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक भावुक मैसेज लिखा था...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड से बुरी खबरों का दौर थम नहीं रहा है। पिछले तीन महीनों के दौरान ही सिनेमा और टीवी जगत के कई बड़े सितारे दुनिया छोड़कर चले गए। अब एक और बुरी खबर ने फिल्म जगत को सदमे में डाल दिया है। एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर दिव्या चौकसे का रविवार को कैंसर से निधन हो गया। दिव्या चौकसे की चचेरी बहन सौम्या अमीष वर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस बात की जानकारी दी है। दिव्या लंबे समय से कैंसर से जूझ रहीं थी। दिव्या ने अपने निधन से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक भावुक मैसेज भी लिखा था।

बहन सौम्या ने फेसबुक पर दी जानकारी

बहन सौम्या ने फेसबुक पर दी जानकारी

दिव्या की बहन सौम्या ने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए लिखा, 'मुझे इस बात को शेयर करते हुए बेहद दुख हो रहा है कि बहुत छोटी सी उम्र में मेरी चचेरी बहन दिव्या चौकसे का कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया। दिव्या ने लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था और इसके बाद उसने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया। उसने एक सिंगर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई। आज, वो हमें छोड़कर चली गई। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।'

'मैं अपनी मृत्यु की शैय्या पर हूं'

'मैं अपनी मृत्यु की शैय्या पर हूं'

इससे पहले शनिवार को दिव्या चौकसे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक मैसेज लिखते हुए कहा, 'जो बात मैं कहना चाहती हूं, शब्दों में उसे बिल्कुल भी बयां नहीं कर सकती। भले ही कितने ही शब्द क्यों ना हों, लेकिन वो कम हैं। चूंकि मैं कई महीनों से गायब हूं और लगातार मेरे पास काफी मैसेज आ रहे हैं, तो अब आप लोगों को बताने का वक्त आ गया है। मैं अपनी मौत की दहलीज पर हूं। ऐसा होता है और मैं इसके लिए मजबूत हूं। एक ऐसे सफर के लिए, जहां कोई संघर्ष नहीं है। प्लीज कोई सवाल मत पूछिए। केवल ईश्वर जानता है कि आप लोग मेरे लिए कितने अहम हैं। अलविदा।'

2011 में मिस यूनिवर्स इंडिया की कंटेस्टेंट रहीं थी दिव्या

2011 में मिस यूनिवर्स इंडिया की कंटेस्टेंट रहीं थी दिव्या

साल 2011 में मिस यूनिवर्स इंडिया की कंटेस्टेंट रहीं दिव्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म 'है अपना दिल तो आवारा' से की थी। 2018 में उन्होंने 'पटियाले दी क्वीन' के जरिए एक सिंगर के तौर पर अपना करियर शुरू किया। दिव्या के निधन की खबर से फिल्म जगत सदमे में है और इंडस्ट्री से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।

साहिल आनंद ने लिखा- तुम्हारा ये भैया बहुत मिस कर करेगा

साहिल आनंद ने लिखा- तुम्हारा ये भैया बहुत मिस कर करेगा

फिल्म 'है अपना दिल तो आवारा' में दिव्या के को-स्टार रहे साहिल आनंद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दिव्या चौकसे, तुम्हें तुम्हारा ये भैया बहुत मिस कर करेगा... मैं जितने लोगों से मिला, उनमें से किसी में भी तुम्हारे जैसा जुनून, तुम्हारे सपने और तुम जैसी पॉजिटिविटी मैंने नहीं देखी, लेकिन हो सकता है कि भगवान ने तुम्हारे लिए कुछ और अच्छा सोचा हो। मुझे यकीन है कि तुम अब एक बेहतर और शांत जगह हो, तुम्हारा ये भैया तुम्हें बहुत प्यार करता है और हमेशा मिस करेगा।'

तुम्हें हमेसा मिस करूंगी- एक्ट्रेस निहारिका

तुम्हें हमेसा मिस करूंगी- एक्ट्रेस निहारिका

वहीं, एक्टर और मॉडल अंजुम फकीह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए कहा, 'तुम जहां भी हो, मुझे यकीन है कि पहले से ज्यादा खुश रहोगी...तुम्हें कभी नहीं भूल पाऊंगा दिव्या...तुम बहुत खास थी... एक अभिनेत्री, एक सिंगर, एक लेखक...ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।' एक्ट्रेस निहारिका रायजादा ने फेसबुक पर दिव्या चौकसे की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दिव्या चौकसे के निधन की खुबर सुनकर काफी दुख हुआ। वो एक बहुत ही जीवंत और उत्साही इंसान थी। मैं तुम्हें हमेशा मिस करूंगी।'

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के चर्चित चेहरे रंजन सहगल का निधन

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के चर्चित चेहरे रंजन सहगल का निधन

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को ही हिंदी और पंजाबी फिल्मों के चर्चित चेहरे रंजन सहगल का निधन हो गया था। बताया जा रहा कि रंजन सहगल काफी समय से बीमार थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। 36 साल के रंजन सहगल की पहचान मुख्य तौर पर पंजाबी फिल्मों के एक अभिनेता के तौर पर थी और उन्होंने माही एनआरआई और यारां दा कैचअप जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा 2016 में आई हिंदी फिल्म सरबजीत में भी रंजन सहगल नजर आए थे। फिल्मों से अलग वो टीवी सीरियल सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में काम कर चुके थे।

छोड़कर चले गए जगदीप

छोड़कर चले गए जगदीप

वहीं, इसी हफ्ते बीते बुधवार को एक और बुरी खबर उस वक्त आई, जब दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। यूं तो जगदीप ने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं, लेकिन सुपरहिट फिल्म शोल में सूरमा भोपाली का उनका रोल आज भी याद किया जाता है। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। शोले, हमसे ना टकराना, शहंशाह, दो बीघा जमीन, आर पार, खिलौना और तीन बहुरानियां समेत जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की दोस्त का खुलासा, बेटी पलक से भद्दे सवाल पूछते थे अभिनव कोहलीये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की दोस्त का खुलासा, बेटी पलक से भद्दे सवाल पूछते थे अभिनव कोहली

Comments
English summary
One More Bad News, Actress Model Divvya Chouksey Passed Away.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X