क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा हमले पर पाक मंत्री के खुलासे पर जावड़ेकर ने कहा, 'कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तानी संसद में इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी द्वारा पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तानी सरकारी का हाथ होने का बयान सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। मंत्री फवाद चौधरी के खुलासे के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि पुलवामा पर हमला सीमा पार से आए आंतकिओं ने किए थे, जिसमें 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।

Prakash

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजे से पहले देश में फैल सकती है अशांतिः मार्क जुकरबर्गअमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजे से पहले देश में फैल सकती है अशांतिः मार्क जुकरबर्ग

Recommended Video

Pakistan: Fawad Chaudhry पलटे,कहा- Pulwama नहीं, 26 फरवरी हमले का किया था जिक्र | वनइंडिया हिंदी

बकौल प्रकाश जावड़ेकर, पुलवामा आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान ने अपना हाथ स्वीकार कर लिया है और अब कांग्रेस अन्य दल, जिन्होंने पुलवामा हमले के पीछे साजिश के सिद्धांतों की बात की है, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस को क्या हुआ है, वो लोगों के मूड के विपरीत कहते हैं, किसी भी देश मे ऐसा नहीं होता है, जहां सशस्त्र बलों के प्रति विश्वास होता है।

Prakash

कर्नाटक में IPL बेटिंग रैकेट चलाने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बेटिंग रैकेट निगरानी दल का हिस्सा था आरोपीकर्नाटक में IPL बेटिंग रैकेट चलाने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बेटिंग रैकेट निगरानी दल का हिस्सा था आरोपी

गौरतलब है फरवरी महीने में पुलवामा हमले की पहली सालगिरह पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा था। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी को सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराते हुए पूछा था कि हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ। इसके साथ ही, अपने बयान में राहुल गांधी ने पुलवामा हमले की जांच की प्रगति को भी जानना चाहा था।

Prakash

नाराज मुसलमानों को है लाखों फ्रांसीसियों का कत्ल करने का अधिकार: महातिर मोहम्मद

हालांकि पुलवामा हमले में साजिश के सिद्धांत की बात करने वाले में एकमात्र राहुल गांधी ही नहीं थे, बल्कि भाजपा पर हमला करने वालों में कर्नाटक कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद भी शामिल थे, जिन्होंने अपने विवादास्पद बयानों में कहा था कि ऐसा लगता है नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान के लोगो के साथ मैच फिक्सिंग था। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी पुलवामा हमले में साजिश के सिद्धांत करते समर्थन करते भाजपा पर हमला किया था।

Prakash

ड्रग्स फंडिंग में केरल CPI (M) सचिव का बेटा गिरफ्तार, केरल CM पूर्व सहयोगी भी हो चुका है अरेस्टड्रग्स फंडिंग में केरल CPI (M) सचिव का बेटा गिरफ्तार, केरल CM पूर्व सहयोगी भी हो चुका है अरेस्ट

गुरूवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पाकिस्तान विधानसभा में एयरफोर्स पायलट अभिनंदन वर्धमान को सुरक्षित छोड़ने को लेकर हुए खुलासे का उल्लेख किया। उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी भारतीयों को कुछ भी नहीं मानता है, चाहे वह हमारी सेना हो, हमारी सरकार हो, हमारे नागरिक हों। इसलिए यहां उनके 'मोस्ट ट्रस्टेड नेशन' पाकिस्तान से कुछ है। उम्मीद है कि अब उन्हें कुछ दिखाई देगा।

पूरी दुनिया जानती है आतंकवाद और पाकिस्तान के गठजोड़ की सच्चाईः भारतीय विदेश मंत्रालयपूरी दुनिया जानती है आतंकवाद और पाकिस्तान के गठजोड़ की सच्चाईः भारतीय विदेश मंत्रालय

Comments
English summary
Union Minister Prakash Javadekar said that the main opposition Congress should apologize after Pakistani parliamentarian Fawad Chaudhary, a minister in the Imran government, revealed the Pakistani government's hand behind the Pulwama attack. After the revelations by Minister Fawad Chaudhary, it has now become clear that the palace on Pulwama was carried out by terrorists from across the border, in which 40 CRPF personnel were killed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X