क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा: नए साल के पहले दिन ड्रिप लगाकर सचिवालय पहुंचे सीएम मनोहर पर्रिकर

Google Oneindia News

पणजी। लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नए साल के मौके पर लगभग चार महीने बाद राज्य सचिवालय पहुंचे हैं। सीएम पर्रिकर का पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्‍वागत किया। पर्रिकर मंगलवार को ड्रिप लगाकर पहुंच सचिवालय आए। बता दें कि पर्रिकर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और पिछले साल फरवरी से उनका इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर इन फोटो के सामने आने के बाद लोगों ने उनके तारीफ कर रहे है और बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं दे रहे हैं।

मंगलवार सुबह 10:45 बजे ऑफिस पहुंचे सीएम

मंगलवार सुबह 10:45 बजे ऑफिस पहुंचे सीएम

मनोहर पर्रीकर मंगलवार सुबह 10:45 बजे ऑफिस पहुंचे। पर्रीकर को देखकर वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई। उनकी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और भाजपा विधायकों सहित विधान सभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत, मंत्री मौविन गोडिन्हो, मिलिंद नाइक और नीलेश कैबरल ने उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया। बता दें कि इससे पहले सीएम मनोहर पर्रीकर अगस्त 2018 में कार्यालय गए थे।

पर्रिकर करीब 4 महीने बाद अपने ऑफिस पहुंचे

पर्रिकर करीब 4 महीने बाद अपने ऑफिस पहुंचे

पर्रिकर करीब 4 महीने बाद अपने ऑफिस पहुंचे। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पर्रिकर ने मौजूदा रिक्तियों और पदोन्नति एवं स्थानांतरण जैसे अन्य मामलों की समीक्षा के लिए कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम अग्नाशय संबंधी बीमारी के कारण अक्टूबर से ज्यादातर समय अपने घर में ही हैं। पर्रिकर ने अपने कार्यालय के कर्मियों से भी मुलाकात की।

<strong>नए साल के पहले दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती, जानिए आज के रेट</strong>नए साल के पहले दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती, जानिए आज के रेट

पिछले दिनों गोवा में बन रहे 2 पुलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे पर्रिकर

पिछले दिनों गोवा में बन रहे 2 पुलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे पर्रिकर

इससे पहले पर्रिकर ने पिछले दिनों गोवा में बन रहे 2 पुलों का निरीक्षण किया था। उस समय भी उनकी नाक में ड्रिप लगी हुई सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। उनके नाक में ड्रिप लगी थी और किसी के सहारे चलते दिखे थे। 14 अक्टूबर को एम्स से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार पर्रिकर सार्वजनिक जीवन में नजर आए थे। ड्रिप लगी उनकी तस्‍वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जहां बीमारी से लड़ रहे पर्रिकर की तारीफ हुई थी तो वहीं एक कुछ लोगों ने बीजेपी को घेरा भी था।

<strong>नए साल का तोहफा, गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर हुआ 120 रुपए सस्ता</strong>नए साल का तोहफा, गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर हुआ 120 रुपए सस्ता

Comments
English summary
On New Year, Ailing cm Manohar Parrikar Attends Office for First Time in Last Four Months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X